दाम्पत्य संबंधी विवाद को कराया खत्म आजीवन खुश रहने की सुनाई सजा |
सुनील कुमार धुरिया सवाददाता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस हमीरपुर l जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर में संचालित मध्यस्थता केन्द्र में वाद सं0-386/2025 इरफान पुत्र मजहर निवासी राठ आरिया बानो पुत्री अली मुहम्मद निवासी बरीपाल के मध्य दाम्पत्य सम्बन्धी विवाद था जिसमें नियुक्त मध्यस्थ अधिवक्ता राजेन्द्रवीर चौहान द्वारा दोनो पक्षों से वार्ता कर सुलह कराया गया इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर के सचिव महेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा दोनों पक्षों को बधाई दी गयी और मामले में नियुक्त मध्यस्थ अधिवक्ताओं के कार्य पर संतोष जाहिर किया गया l