दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
*विधायक द्वारा 30 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल का वितरण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर। ,विकास खंड परिसर पतारा में मा० विधायक घाटमपुर सरोज कुरील द्वारा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत 30 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया।इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित दिव्यांगजनों को प्रदान की गई।मा० विधायक ने अपने संबोधन में दिव्यांगजनों से आह्वान किया कि वे अपनी शारीरिक अक्षमता के कारण निराश न हों, बल्कि सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के सर्वांगीण उत्थान हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।उक्त कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी शिव नरेश, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विनय उत्तम, एडीओ (आईएसबी), एडीओ समाज कल्याण सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।