ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का दिया गया प्रशिक्षण
-न अफवाह फेलाए न अफवाह फैलने दे
-सायरन की आवाज से घबराये नहीं- अमित कुमार (एडीएम)
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | कपिल सिंह जिलाअधिकारी/नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कोर कानपुर देहात के निदेशानुसार अमित कुमार अपर जिलाधिकारी प्रशासन/ उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा के कुशल मार्गदर्शन में 23 जनवरी को शाम 6 बजे नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर अयोजित ब्लैक आउट मॉक ड्रिल को सफल बनाने के लिए आज दूसरे दिन नागरिक सुरक्षा कोर के स्वयं सेवक एनसीसी, पीआरडी, एनएसएस , कॉलेज के छात्रों को अकबरपुर महाविद्यालय कॉलेज में प्रशिक्षण लखन कुमार शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबन्धन अश्वनी वर्मा आपदा विशेषज्ञ द्वारा दिया गया ट्रेनिंग में बताया गया कि ब्लैक आउट क्या होता है यदि आपके इलाके में हवाई हमले होने की आशंका है, तो ब्लैक आउट किया जाता है हवाई हमले की चेतावनी सुनते रहें सरकारी अलार्म, सायरन, या रेडियो/टीवी की घोषणाओं पर ध्यान दें।अगर सायरन बजे तो तुरंत सुरक्षात्मक स्थिति लें। तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाएं बंकर, तहखाना, या घर का सबसे मजबूत कमरा चुनें – जैसे बाथरूम या सीढ़ियों के नीचे का इलाका।खिड़कियों और शीशों से दूर रहें। खिड़कियाँ और दरवाजे बंद कर दें ध्वनि और विस्फोट से आने वाले मलबे से बचने के लिए खिड़कियाँ, दरवाजे, और परदों को बंद रखें। यदि संभव हो तो खिड़कियों पर टेप लगा दें ताकि कांच टूटे तो नुकसान कम हो।पेट के बल लेट जाएं ज़मीन पर लेटकर सिर को हाथों से ढक लें। दीवार या भारी वस्तु की आड़ में रहें। आपातकालीन किट साथ रखें जरूरी चीज़ें जैसे पानी, सूखा भोजन, प्राथमिक उपचार, दवाइयाँ, टॉर्च, रेडियो, दस्तावेज़ और पहचान पत्र पहले से तैयार रखें। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सुरक्षा दें बच्चों को मानसिक रूप से शांत रखें और बुजुर्गों की मदद करें। हमले के बाद तुरंत बाहर न निकलें जब तक आधिकारिक पुष्टि न हो जाए कि खतरा टल गया है, तब तक बाहर न निकलें। दूसरों की मदद करें (यदि सुरक्षित हो) पड़ोसियों, अपंगों, अकेले लोगों को शेल्टर तक पहुंचाने में मदद करें। प्रशिक्षण में पुलिस, प्रशासन, यातायात पुलिस, विद्युत विभाग, अग्नि शमन एवं आपदा सेवा कानपुर देहात की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम पशु पालन विभाग की टीम शिक्षा विभाग, पीआरडी ने अपना सहयोग प्रदान किया प्रशिक्षण में नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक, एनसीसी 59 बटालियन के कैडेट,एनएसएस की टीम के लोग उपस्थित रहे |