बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर हाईवे पर हुड़दंग, ‘बर्थडे गर्ल’ गैंग का खतरनाक स्टंट |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर खुलेआम कानून और लोगों की जान से खिलवाड़ का मामला सामने आया है। कानपुर–अलीगढ़ हाईवे पर एक युवती और उसके साथियों ने खतरनाक तरीके से जन्मदिन मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती को कार की खिड़की पर बैठाकर तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाई जा रही है। इतना ही नहीं, बीच हाईवे पर कार के बोनट पर 10 केक रखकर केक काटा गया और वहीं आतिशबाजी भी की गई, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।बताया जा रहा है कि बर्थडे गर्ल का नाम मायरा ठाकुर है, जो बर्रा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। यह पूरा घटनाक्रम कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर अंजाम दिया गया। वीडियो को साक्षी मिश्रा नाम के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया है।रील और लाइक्स के शौक में इस तरह का स्टंट न सिर्फ खुद की जान खतरे में डालता है, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जिंदगी के साथ भी बड़ा जोखिम पैदा करता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।हाईवे पर इस तरह का हुड़दंग कानूनन अपराध है, बीते दिनों इसी लेडी दबंग ने बीच सड़क पर युवती के साथ बाल पकड़कर पीटा फिर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जिसके बाद पुलिस कार्यवाई न होने के चलते लगातार ख़तरनाक हाइवे पर बैर्थडे पर प्रदर्शन का वीडियो वायरल हुआ कार्यवाही सिर्फ खानापूर्ति कर जांच का आश्वासन दिया गया है |
|