कानपुर में पुलिस ने किया हवाला गैंग का भंडाफोड़ |
-धनकुट्टी की तंग गलियों में हवाला का बड़ा कारोबार |
-करोड़ों रुपए और भारी मात्रा में चांदी बरामद |
-5 अभियुक्त पुलिस के शिकंजे में फंसे, नोट गिनने के लिए लगाई गई मशीनें |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | धनकुट्टी में एडीसीपी सुमित सुधाकर रामटेके के नेतृत्व में रमाकांत गुप्ता के मकान में छापेमारी के दौरान 2 करोड़ नगद व 61 किलो 860 ग्राम चांदी बरामद.स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के एडीसीपी सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया, पिछले काफी समय से हवाला, सट्टा व अवैध शेयर ट्रेडिंग कारोबार की सूचना मिल रही थीइसलिए ये छापेमारी की गई. मौके पर पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल भी रहे मौजूद. नगदी में नेपाल की करेंसी भी शामिल। रुपयों की भारी तादाद देखते हुए दो मशीनों से नोट गिने गए.पुलिस ने रमाकांत गुप्ता, राहुल जैन, शिवम त्रिपाठी, सचिन गुप्ता व वंशराज को पुलिस किया गिरफ्तार.आरोपियों के संबंध आगरा के हिस्ट्रीशीटर इंटरनेशनल क्रिकेट बुकी मिल रहे है |