यूपीयूएमएस सैफई में ‘पराक्रम दिवस’ एवं ‘बसंत उत्सव’ उत्साहपूर्वक मनाया गया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई इटावा। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में ‘पराक्रम दिवस’ तथा बसंत पंचमी के अवसर पर ‘बसंत उत्सव’ बड़े उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें नमन करने से हुई। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि नेताजी अदम्य साहस, त्याग, अनुशासन एवं राष्ट्रनिष्ठा के प्रतीक थे।
उनके सम्मान में मनाया जाने वाला पराक्रम दिवस हमें उनके निर्भीक नेतृत्व और स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए अतुलनीय योगदान की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि नेताजी के विचार आज भी युवाओं में आत्मबल, स्वाभिमान और देशभक्ति की भावना का संचार करते हैं।
इसके उपरांत बसंत पंचमी के पावन अवसर पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर कुलपति ने बसंत उत्सव का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बसंत ऋतु नई ऊर्जा, उल्लास और सकारात्मकता का प्रतीक है। यह पर्व विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के जीवन में नवचेतना भरता है और सभी को अपने-अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की प्रेरणा देता है।
कल्चरल कमेटी चेयरपर्सन डॉ सोमेंद्र पाल ने बताया कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में हवन-पूजन, सांस्कृतिक गतिविधियों तथा पतंगबाजी का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय कुलपति जी के साथ संकाय सदस्यों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। पूरे परिसर में हर्षोल्लास एवं पारंपरिक उल्लास का वातावरण देखने को मिला।