ध्यान के द्वारा आत्मज्ञान की होती है प्राप्ति: साध्वी चंदन बाई
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में"श्री हंस मंदिर आश्रम श्याम नगर में अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर ध्यान शिविर का आयोजन किया गया शिविर का शुभारंभ मंदिर प्रभारी साध्वी चंदन बाई व साध्वी मुदिता, बाई दुर्गा बाई द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया सतपाल महाराज की शिष्या साध्वी चंदन बाई ने बताया कि भौतिक और आध्यात्मिक उत्थान का आधार है ध्यान व्यक्ति के स्वास्थ्य और कल्याण में सकारात्मक भूमिका निभाता है । आगे बाई जी ने कहा की ध्यान के द्वारा आत्मज्ञान की प्राप्ति होती है। मन को एकाग्र करने और शांत करने की एक मानसिक व शारीरिक तकनीकी है जिसमें व्यक्ति किसी एक चीज या विचार पर ध्यान केंद्रित करता है जिसमें तनाव कम होता है भावनात्मक जागरूकता बढ़ती है और आंतरिक शांति मिलती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेंद्र पाल, मिथिलेश सोनी, अमित यादव, शैलेंद्र सेंगर,देवेन्द्र उत्तम,हरीकरन सिंह रामपाल यादव आदि भक्तों का विशेष योगदान रहा।
|