सत्संग मानव जीवन की धुरी: साध्वी चंदन बाई
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | मानव उत्थान सेवा समिति श्री हंस मंदिर श्याम नगर के तत्वाधान में आयोजित सत्संग समारोह में ग्राम पंचमा पुरवा के प्रांगण में सतपाल महाराज की शिष्या साध्वी नीलम बाई, साध्वी मुदिता बाई ने अपने सत्संग विचार रखें अंत आश्रम प्रभारी साध्वी चंदन बाई ने कहा कि सत्संग मानव जीवन की धुरी है, जो अशांत मानव को शांत व धैर्यवान बनाता हैl शास्त्रों में लिखा हुआ है और बताया भी गया है कि शांति मानव के हृदय में होती है बाहर नहीं शास्त्रों में इशारा दिया गया हैl आगे बाई जी ने कहा कि इस संसार में जब-जब धर्म की हानि होती है, धर्म का बोल वाला बढ़ता है, तब-तब इस संसार में महान आत्माओं का आना होता हैl उनका एक ही काम है कि अंधकार को मिटाना और प्रकाश लाना। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेंद्र पाल, रामकुमार पाल शिव सागर राजावत , बच्ची लाल, ओमप्रकाश यादव,रामकिशन पाल, कुंअर पाल, रामविलास पाल, रामचन्द्र पाल रामपंच, अनिल गुप्ता आदि।
|