उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वाँ उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई इटावा। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई में 76वें उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ।
यह कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति के वातावरण में किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में विविध सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं प्रेरणादायी कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक उपलब्धियों एवं विकास यात्रा को स्मरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश की गौरवशाली परंपराओं, ऐतिहासिक योगदान एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश की निरंतर प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश के विकास का प्रमुख आधार है। उन्होंने सभी चिकित्सक,नर्सिंग ऑफिसर्स, एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं एवं गुणवत्तापूर्ण प्रदान कर प्रदेश की उन्नति में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने नर्सिंग एसोसिएशन, यूपीयूएमएस कर्मचारी संगठन एवं समस्त विभागों द्वारा आयोजित भव्य आयोजन के लिए सभी विभागध्यक्ष एवं संगठन अध्यक्षों की पहल की सराहना भी की।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, भाषण एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें उत्तर प्रदेश की लोक-संस्कृति एवं विविधता की झलक देखने को मिली।
समारोह में संकाय सदस्य, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास एवं समृद्धि के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।