लोकतंत्र में मताधिकार सबसे बड़ी ताकत: डीएम
*सीएसजेएमयू में मतदाता दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
*उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित, मतदाता शपथ का हुआ आयोजन*
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय स्थित एलटी-1 हॉल में आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत मताधिकार है। मतदाता अपने वोट के माध्यम से शासन की दिशा तय करता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप बिना किसी भय, दबाव या प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मतदान को जीवन के अनुशासन में शामिल करना ही सशक्त लोकतंत्र की पहचान है।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों द्वारा लोकतंत्र एवं चुनाव आधारित गीत, लघु नाटक और नृत्य प्रस्तुत किए गए। उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलाई गई तथा मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश भी प्रसारित किया गया।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित बीएलओ में सुनील कुमार, बृजेंद्र कृष्ण वर्मा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, रश्मि उत्तम, निधि मित्तल, आदेश कुमार पांडेय, रचना अग्रवाल, शिवानी गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, अनिल गुप्ता, पारुल मल्होत्रा, गजाला इशरत, रेखा उत्तम, कृपा शंकर, सरिता सिंह, जीनत जहां, गीता देवी, मंजूषा देवी, प्रमोद कुमार एवं जावेद आलम शामिल रहे।
इसी अभियान के अंतर्गत सुपरवाइजर के रूप में उत्कृष्ट योगदान देने पर शिव शंकर, आशीष कुमार, ब्रजेश अवस्थी, अमित मिश्रा, नीतिश सिंह, जितेंद्र सिंह, शशांक दुबे, शाहिद सिद्दकी, दीप सिंह चौहान एवं नवनीत मिश्रा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजन मतदाता आइकॉन सुनील मंगल, अनुज पांडेय एवं राम किशन को भी सम्मान प्रदान किया गया। इसके साथ ही दिव्यांगजन मतदाता राहुल कुमार, गौरव कुमार, गुड्डी दीक्षित, सरला, रामकेश, जितेन गुप्ता एवं रंजीत कुमार को सम्मानित किया गया। 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाता रामानंद खंडेलवाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुमन वर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में स्वीप प्रभारी एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी सिविल सप्लाई आशुतोष दुबे, सुधांशु राय, सहायक निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में युवाओं की सहभागिता उल्लेखनीय रही।