मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।भारत रत्न नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेशभर में नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को जीआईसी चुन्नीगंज परिसर में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में सिविल डिफेंस टीम द्वारा आपदा प्रबंधन से संबंधित मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपदा अथवा आपात स्थिति, विशेषकर अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों में संभावित शत्रुतापूर्ण घटनाओं के दौरान, नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह तैयार रखना है। उन्होंने कहा कि आपात स्थितियों में नागरिकों को सुरक्षित रखने तथा राहत एवं बचाव कार्यों को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए पूर्व अभ्यास अत्यंत आवश्यक है। शांति काल में की गई तैयारी ही संकट के समय जनहानि को कम करती है।
मॉक ड्रिल के दौरान जीआईसी चुन्नीगंज में सायं 6:30 बजे ब्लैकआउट कर हवाई हमले की स्थिति में अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों का व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया। इसमें हवाई हमले के समय सुरक्षित रहने के तरीके, हमले के बाद नागरिकों को शेल्टर होम तक सुरक्षित पहुंचाने की प्रक्रिया, आग पर नियंत्रण, घायलों को प्राथमिक उपचार देने तथा एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार केंद्र तक पहुंचाने की कार्यवाही का डेमो दिया गया। इसके उपरांत सायरन परिवर्तित ध्वनि पैटर्न में ध्वनित कर सामान्य स्थिति बहाल होने का संकेत दिया गया तथा क्षतिग्रस्त संसाधनों और संभावित चिकित्सीय आपात स्थितियों से निपटने की प्रक्रिया भी प्रदर्शित की गई।
इससे पूर्व सायं 6:00 बजे हवाई हमले की चेतावनी स्वरूप सायरन दो मिनट तक परिवर्तित ध्वनि पैटर्न में ध्वनित किया गया। सायरन बजते ही कर्नलगंज, ग्वालटोली, नई सड़क, साइकिल मार्केट, यतीमखाना, बेगमगंज, बेकनगंज, तलाक महल, परेड एवं पीपीएन मार्केट सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों को आपात स्थितियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल आयोजित की गई।मॉकड्रिल में अपर जिलाधिकारी (नगर) राजेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग, होमगार्डस् के अधिकारी, विद्युत विभाग, एन०सी०सी० कैडेट्स उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा कानपुर नगर के उपनियंत्रक शिवराज सिंह, सहायक उपनियंत्रक (वरि०वे०) विष्णु कुमार शर्मा, विमलेश कुमार यादव, मुकेश कुमार एवं प्रभारी सहायक उपनियंत्रक प्रवीण कुमार वर्मा एवं समस्त स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।