एडीजीक्यूए (एस) मेजर जनरल ने जीआईएल का किया निरीक्षण
U- विनिर्माण उत्कृष्टता और गुणवत्ता मानकों की सराहना
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। ग्लाइडर्स इण्डिया लिमिटेड की इकाई आयुध पैराशूट निर्माणी का एडीजीक्यूए (एस) मेजर जनरल समीर कश्यप ने निरीक्षण किया। उन्होंने टीम जीआईएल की विनिर्माण उत्कृष्टता और उत्पाद गुणवत्ता मानकों की सराहना की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पी 2, पी 6 उत्पादनशाला में चल रहे उत्पादन कार्यों तथा निर्माणी प्रयोगशाला में चल रही गतिविधियों का अवलोकन किया। पी 7 निरीक्षण क्षेत्र को भी देखा और विशिष्ट एवं खास रक्षा उत्पादों की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। निर्माणी प्रदर्शनी कक्ष में उत्पादों को देखा, पैराशूटों की गुणवत्ता की सराहना की। उनके साथ टीम में ब्रिगेडियर मनीष कुमार, ब्रिगेडियर टी रजनीश, कर्नल वी के सिंघल, ले कर्नल संतोष घोष सम्मिलित रहे। इससे पहले आगमन पर जीआईएल के (सीएमडी) प्रबंध निदेशक एम.सी. बालासुब्रमणियम ने मेजर जनरल समीर कश्यप का स्वागत किया। सीएमडी ने कहा कि हमारा संगठन गुणवत्ता के साथ रक्षा उत्पादों के समयबद्ध आपूर्ति को लेकर पूर्णतया प्रतिबद्ध है। इस दिशा में प्रभावी, ठोस एवं सार्थक कदम निरन्तर उठाये जा रहे हैं। इस दौरान जीआईएल के निदेशक वित्त एस.पी. पटनायक, ओपीएफ के मुख्य महाप्रबंधक बी.एल. मीना, विवेक गुप्त, के के टोप्पो, अनुराग यादव, रूपेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक ओमेश सिन्ह, प्रबंधक प्रवीण चंद्र आदि उपस्थित रहे।