बूथ डे के अवसर पर जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए आज 3770 बूथों पर बूथ डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के गुरु नानक मॉडल स्कूल में स्थित बूथ संख्या 17 से 24 का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ एवं उपस्थित नागरिकों से संवाद किया और प्रक्रिया की व्यवहारिक समीक्षा करते हुए समर अहमद का फॉर्म-6 स्वयं बीएलओ ऐप के माध्यम से भरकर परीक्षण किया। उक्त केंद्र पर सभी आठ बीएलओ उपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्राप्त सभी आवेदनों को सावधानीपूर्वक, पूर्ण और त्रुटिरहित भरा जाए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बिठूर विधानसभा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय, सिंहपुर कछार में स्थित बूथ संख्या 40, 41 एवं 42 का निरीक्षण किया। यहां बीएलओ प्रज्ञा द्वारा कई फॉर्म-6 प्राप्त किए जाने के बावजूद किसी भी फॉर्म का पूर्ण भरा जाना अथवा फीडिंग न किया जाना पाया गया। इस गंभीर लापरवाही पर जिलाधिकारी ने संबंधित बीएलओ को शोकॉज नोटिस जारी करने तथा सुपरवाइजर को चेतावनी देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक आवेदन की व्यक्तिगत निगरानी के साथ प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान कुछ बूथों पर ड्राफ्ट मतदाता सूची चस्पा न होने की स्थिति पर जिलाधिकारी ने संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर को सभी बूथों का निरीक्षण कर ड्राफ्ट सूची अनिवार्य रूप से चस्पा कराने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त ईआरओ को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि प्रत्येक बूथ पर ड्राफ्ट मतदाता सूची उपलब्ध रहे।
*जिलाधिकारी का संदेश
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित ड्राफ्ट मतदाता सूची में सभी नागरिक अपना नाम समय रहते अवश्य जाँच लें। उन्होंने बताया कि मतदाता अपना नाम ऑनलाइन या 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को आयोजित विशेष पुनरीक्षण दिवसों में अपने संबंधित बूथ पर जाकर सत्यापित कर सकते हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई मतदाता मतदान के दिन ही नाम जाँचने आता है, तो उस समय पात्रता की जाँच संभव नहीं होगी और वह मतदान से वंचित रह सकता है। जिलाधिकारी ने आलस्य छोड़कर समय रहते नाम जाँचने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि जिन पात्र नागरिकों का नाम सूची में नहीं है, वे फॉर्म-6 भरकर 6 फरवरी तक नवीन मतदाता के रूप में पंजीकरण करा सकते हैं। पुराने मतदाता भी नाम सत्यापित करें और नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 भरकर बीएलओ को दें। यह प्रक्रिया ऑनलाइन तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप से भी की जा सकती है। नागरिकों के पास “बुक अ कॉल” का विकल्प भी मौजूद है।