उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय,सैफई
77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं जनसेवा संकल्प के साथ मनाया गया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई/इटावा। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई में 77वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति, उत्साह एवं जनसेवा के संकल्प के साथ गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में माननीय कुलपति ने विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा, उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं तथा सुदृढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य ढांचे के निर्माण हेतु सामूहिक प्रयासों और मिशन मोड में कार्य करने की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि “एक लक्ष्य, एक संकल्प — स्वस्थ, शिक्षित और विकसित भारत” के उद्देश्य से विश्वविद्यालय निरंतर जनसेवा में तत्पर है।
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए मोबाइल पैथोलॉजी सेवा ‘Pathology on Wheels’ का शुभारंभ किया गया। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से प्रारंभ इस सेवा को माननीय कुलपति द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह मोबाइल वाहन गाँव-गाँव जाकर आवश्यक पैथोलॉजी जांचें ग्रामीणों के द्वार तक उपलब्ध कराएगा, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को समय पर जांच एवं उपचार सुविधा मिल सकेगी और क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा।
इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय परिसर में “अटल हर्बल गार्डन” का शिलान्यास भी माननीय कुलपति द्वारा किया गया। यह पहल औषधीय पौधों के संरक्षण, पर्यावरण संतुलन तथा पारंपरिक चिकित्सा विरासत के संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस परियोजना से विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं एवं आमजन को औषधीय वनस्पतियों की जानकारी एवं लाभ प्राप्त होंगे।
सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति की भावना, जनकल्याण के संकल्प तथा स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। विश्वविद्यालय परिवार ने “स्वस्थ भारत – हरित भारत” के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय कुलपति ने बच्चों के "स्पर्श अंध विद्यालय इटावा" में जाकर बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें फल मिठाई और ब्रेल पेपर प्रदान किया और उन बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता भी जताई।