निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य कैंप में भारी मरीजों ने दिखाई भागीदारी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पारस हेल्थ कानपुर ने कानपुर और उसके आसपास के क्षेत्र के निवासियों के बीच रोकथाम वाली स्वास्थ्य सुविधा (प्रिवेंटिव हेल्थकेयर) को बढ़ावा देने और गुणवत्तापूर्ण हेल्थकेयर सुविधा की उपलब्धता में सुधार के लिए मेगा स्वास्थ्य महोत्सव का आयोजन किया। इस पहल के तहत एक फ्री मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ कैंप हॉस्पिटल के परिसर में आयोजित किया गया। इस कैंप में मेडिकल कंसल्टेशंस और डायग्नोस्टिक सपोर्ट को एक ही जगह पर प्रदान किया गया ताकि लोगों में बीमारी का जल्दी पता लगाने और समय पर देखभाल करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
यह मेगा स्वास्थ्य महोत्सव प्रीवेंटिव हेल्थकेयर की जरूरत का समाधान करता है और जल्दी डायग्नोसिस पर जोर देके लाइफस्टाइल संबंधित बीमारियों को जल्दी पकड़ में लाने के लिए बढ़ावा देती है क्योंकि इस तरह की बीमारियां अब तेज गति से बढ़ रही हैं। कैंप में कार्डियोलॉजी, ऑंकोलॉजी, न्यूरोलॉजी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी इंटरनल मेडिसिन ऑर्थोपेडिक्स नेफ्रोलॉजी, गायनेकोलॉजी, ईएनटी, फिजियोथैरेपी डेंटिस्ट्री, आप्थाल्मालॉजी और पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के विशेषज्ञों से विधिवत जांच और पर्सनलाइज्ड गाइडेंस के माध्यम से हर एक उम्र के मरीजों को कंसल्टेशन प्रदान किया गया। प्रतिभागियों को मुफ़्त ओपीडी कंसल्टेशन के साथ-साथ कॉम्प्लिमेंट्री स्क्रीनिंग की भी सुविधा मिली। स्क्रीनिंग में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईजीसी और कोलेस्ट्रॉल मापा गया। इस पहल के बारे में बात करते हुए पारस हेल्थ कानपुर के फैसिलिटी डायरेक्टर रजत बजाज ने कहा, “हेल्थकेयर सबसे ज़्यादा असरदार तब होता है जब हम समस्याओं को इमरजेंसी स्थिति बनने से पहले ही पकड़ लेते हैं। हम कानपुर में बहुत सारे स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं की बढ़ोतरी देख रहे हैं।