दबोचा गया 15000 रुपए का इनामिया अपराधी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल के निर्देशन में कानपुर पुलिस बनी अपराधियों के लिए कालदबोचा गया 15000 रुपए का ईनामिया अपराधी पकड़ा गया अभियुक्त धर्मेंद्र नागर है.अभियुक्त धर्मेंद्र नागर को काफी समय से पुलिस कर रही थी तलाश अभियुक्त कई मुकदमों के सिलसिले में वांछित चल रहा था.आखिरकार पुलिस को अभियुक्त धर्मेंद्र के ऊपर 15000 का ईनाम घोषित करना पड़ा.अभियुक्त धर्मेंद्र नागर काफी समय से पुलिस के साथ खेल रहा था आंख मिचौली आखिरकार चढ़ गया चकेरी पुलिस के हत्थे अभियुक्त धर्मेंद्र नागर को अग्रिम विधिक कार्यवाही के उपरांत भेज दिया गया है सलाखों के पीछे प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक राष्ट्रदीप सिंह, अमित कुमार, कांस्टेबल दुर्गेश कुमार एवं सर्विलांस टीम प्रभारी पूर्वी जोन,उप निरीक्षक सुरदीप डागर, विकास त्यागी व कांस्टेबल गौरव कुमार ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया है |
|