दुआ देने वाले हाथ खून बहा रहे! किन्नरों ने अगवा करके पीटा, बाल काटे, भौंहें साफ कर डालीं
- बाबूपुरवा के नयापुरवा में हुई वारदात, एफआईआर दर्ज
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। दुआ देने वाले हाथ अब खून बहा रहे हैं, वो भी एक दूसरे का...बाबूपुरवा थानाक्षेत्र में किन्नरों के एक गैंग द्वारा दूसरे किन्नर को अगवा करके पीट डालने का मामला सामने आया है। पीड़ित किन्नर को ना सिर्फ लाठी-डंडों से पीटा गया, बल्कि पूूरे समाज में अपमानित करने के लिये उसके बाल काट कर भौंहों तक पर उस्तरा चलवा दिया गया। हमले के शिकार पीड़ित किन्नर के साथियों का आक्रोश और सड़क पर उतरने की चेतावनी के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़ित किन्नर आदित्य अंबिका की तहरीर के अनुसार वारदात 26 जनवरी दोपहर 2 बजे की है। टाटमिल चौराहे पर किसी बात को लेकर अंबिका की बबारादेवी के किन्नरों कोमल, कशिश और सौम्या से मुहांचाहीं हो गयी। इसपर कशिश ने अंबिका को शाम तक को देख लेने और सबक सिखाने की धमकी दी। फिर जब शाम को अंबिका बाबूपुरवा के नयापुरवा स्थित अपने गुरू मान्या किन्नर के घर से सामान लेकर निकली तो वहां पर घात लगाये कशिश किन्नर ने साथियों संग हमला कर दिया। सरिया व डंडों से पीटने के बाद पकड़कर राखी मंडी ले गये, जहां पर ब्लेड से बाल काट डाले, उस्तरा चला दिया फिर पीड़ित की भौंहे तक उस्तरे से साफ कर दीं। फिर जान से मार डालने की धमकी देते हुुये वहां से फरार हो गये। पीड़ित अंबिका की गुरू मान्या आ आरोप है कि वो और अंबिका समेत उसके बाकी चेले सनातनी हैं। वहीं आरोप लगाया कि कशिश आदि किन्नरों का मुस्लिम गैंग चलाते हैं, जो बाकियों को निशना बनाते हैं।