दीक्षांत समारोह की तैयारियां हुईं पूरी, रिहर्सल में दिखी झलक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में 27वां दीक्षांत समारोह 18 सितंबर को होगा।। समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन आयोजन से जुड़े हर पहलू पर बारीकी से नजर रख रहा है। मंगलवार को रिहर्सल के दौरान जिम्मेदार व्यवस्थाओं पर सचेत नजर आए। रिहर्सल के दौरान न केवल मंच और व्यवस्थाओं का परीक्षण किया गया, बल्कि विद्यार्थियों की ओर से दी जा रहीं प्रस्तुति और पदक, उपाधियों के क्रम का अभ्यास किया गया। सबसे पहले कुलपति समेत विश्वविद्यालय के अधिकारी और विभिन्न विभागों के अध्यक्ष निर्धारित क्रम में शोभायात्रा के रूप में दीक्षांत समारोह स्थल गांधी हॉल पहुंचे। औपचारिकताओं के बीच मेधावियों को पदक, डिग्री और पुरस्कार वितरण का अभ्यास कराया गया। कृषि के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय गीत और यूनिवर्सिटी द्वारा गोद लिए गए रावतपुर प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण पर आधारित गीत प्रस्तुत किया। समारोह की शुरुआत किस तरह होगी और किस क्रम में कार्यक्रम आगे बढ़ेगा, इसका भी अभ्यास कराया गया। कुलपति प्रो. आनंद कुमार सिंह ने कहा कि 18 सितंबर को होने वाले मुख्य समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय की ओर से गोद लिए गए विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। प्राथमिक और जूनियर विद्यालय (कक्षा 3 से 8) के विद्यार्थियों के बीच कराई गई भाषण, चित्रकला और कहानी कथन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने का अभ्यास भी किया गया।
|