दस हज़ार युवाओं को मिलेगा खेल का बड़ा मंच |
U-सांसद/विधायक खेल स्पर्धा के लिए निःशुल्क पंजीकरण शुरू |
U-क्यूआर कोड स्कैन कर करें आवदेन |
U-सीडीओ ने की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | अब गांव-गांव और मोहल्ले-मोहल्ले के खिलाड़ियों के सामने बड़ा मौका है। सरकार युवाओं की प्रतिभा को पहचान दिलाने के लिए सांसद और विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन करा रही है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगेगा। खिलाड़ी सीधे युवा साथी पोर्टल http://yuvasathi.in पर जाकर या क्यूआर कोड स्कैन कर निःशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि विधानसभा स्तर पर कम से कम एक हज़ार खिलाड़ी पंजीकरण करें। जिले से कुल दस हज़ार युवा इस महाआयोजन का हिस्सा बनेंगे। प्रचार-प्रसार के लिए विद्यालयों, महाविद्यालयों और सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है, जिससे कोई भी प्रतिभा छूट न पाए। आठ खेलों में दिखा सकेंगे दमखम खिलाड़ी एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, जूडो, फुटबॉल और बैडमिंटन में अपनी ताक़त दिखा सकेंगे। इसमें सब जूनियर (16 वर्ष से कम), जूनियर (16 से 20 वर्ष) और सीनियर (20 वर्ष से अधिक) वर्गों में लड़के और लड़कियाँ दोनों भाग ले सकेंगे।
स्तर दर स्तर आगे बढ़ेगा सफ़र21 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक विधानसभा स्तर की स्पर्धा होगी। इसमें विजयी खिलाड़ी 1 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक होने वाली सांसद खेल स्पर्धा में पहुँचेंगे। इसके बाद 27 दिसम्बर से 10 जनवरी तक ज़ोन स्तर और 20 से 31 जनवरी तक राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएँ होंगी।हर खिलाड़ी को मिलेगा मंच सीडीओ दीक्षा जैन ने कहा कि इस आयोजन का मकसद हर युवा खिलाड़ी को अवसर देना है। विधानसभा से राज्य स्तर तक पहुँचने का रास्ता खुला है। यह प्रतियोगिता युवाओं में आत्मविश्वास और जोश भरने का काम करेगी।अवसर यही है, चूकिए नहीं खेलों में करियर बनाने और अपनी पहचान बनाने का यह सुनहरा मौका है। निःशुल्क पंजीकरण के लिए तुरंत पोर्टल पर जाएँ या क्यूआर कोड स्कैन करें। अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अमित कुमार (मो. 9457216865) से संपर्क किया जा सकता है।