जिलाधिकारी से बिठूर से गंगा बैराज तक मार्जिन बांध बनाये जाने की लगाई गुहार |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | भावी प्रधान पद निर्भीक,कर्मठ, ईमानदार, उम्मीदवार अजीत उर्फ जीतू निषाद ( एडवोकेट ) ने जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह से भेंट कर बिठूर से गंगा बैराज मार्जिन बांध बनाये जाने की लिखित गुहार लगाई | जिलाधिकारी को दिए गए लिखित ज्ञापन के जरिए बताया गया कि हर वर्ष गंगा बाढ़ से क्षेत्र के तमाम गांव डूब जाते और निवास कर रहे लोगों की हालत बद से बद्तर हो जाती है यह समस्या हर वर्ष गंगा बाढ़ की वजह से हो जाती जिससे वहां के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं लोगों की मददगार बनती है यही नहीं बल्कि लगातार बढ़तें गंगा बाढ़ की वजह से आम जनमानस व्यक्तिगत जिन्दगियां, फसलें व जानवर तथा गम्भीर बीमारियों से जूझ रहे होते है | अगर मार्जिन बांध बन जाता है तो तमाम समस्याएं समाप्त होगीं बल्कि वहां रह रहे लोग राहत की सांस लेंगे और वर्ष सरकार का राजस्व भी बचेगा | उन्होंने ने बाढ़ से ग्रसित लोगों के लिए मुआवजा दिलायें जाने की बात भी पुरजोर तरह से उठायी |
|