कुलपति ने 27 वे दीक्षांत समारोह को लेकर की प्रेस वार्ता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 27वां दीक्षांत समारोह 18 सितंबर को आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. एमएल जाट होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं कृषि ,कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख की उपस्थित रहेंगे।
- 649 को मिलेगी उपाधि
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस बार कुल 649 विद्यार्थियों को विभिन्न उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इनमें 69 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि, 142 को एमएससी कृषि एवं उद्यान विज्ञान, 17 को एमएससी गृह विज्ञान, 71 को एमबीए (एग्री-बिजनेस), 170 को बीएससी कृषि, 24 को बीएससी कम्युनिटी साइंस, 75 को बीटेक की विभिन्न शाखाओं में तथा 25 को बीएफ एससी की डिग्री दी जाएगी।
- 63 को दिए जाएंगे पदक
उन्होंने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में 63 विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए पदक भी प्रदान किए जाएंगे। इनमें 28 पदक मेधावी छात्राओं को और 35 पदक छात्रों को दिए जाएंगे। यह विश्वविद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।14 लोगों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 13 लोगों को विश्वविद्यालय रजत पदक, 14 लोगों को विश्वविद्यालय कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा तथा 21 छात्र छात्राओं को प्रायोजित स्वर्ण पदक दिए जाएंगे।विद्यार्थियों के लिए नए सफर की शुरुआत है डॉ. सिंह ने कहा कि दीक्षांत समारोह केवल डिग्रियां प्रदान करने का अवसर नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के लिए नए सफर की शुरुआत भी है। यह आयोजन विश्वविद्यालय की अकादमिक उपलब्धियों के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में किए जा रहे अनुसंधान और नवाचारों की झलक भी पेश करेगा। छात्र और अभिभावक मौजूद रहेंगे दीक्षांत समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों और विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों के शामिल होने की उम्मीद है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी पूरी कर ली है।