एसीएमओ ने कल्याणपुर के तीन अस्पतालो का किया निरीक्षण
U-अवैध संचालन में एक अस्पताल को किया सीज, दो को बंद करने का निर्देश किया जारी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। अपर मुख्य चिकित्सया अधिकारी डॉ रमित रस्तोगी ने कल्यानपुर स्थिति न्यू लाईफ बेबी केयर, माधव हॉस्पिटल व मॉ शक्ति नर्सिंग होम, कल्यानपुर कानपुर नगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तीनों चिकित्सालय बिना पंजीकरण के संचालित पाये गये। अवैध तरीके से हो संचालन को लेकर एसीएमओ नर्सिंगहोम प्रभारी डॉ रमित रस्तोगी ने न्यू लाईफ बेबी केयर के प्रथम तल के वार्ड को सील करने की कार्यवाही करते हुये 24 घण्टे का समय दिया गया की भर्ती शिशुओ को अन्य चिकित्सालय में स्थानान्तरित करते हुए चिकित्सकीय गतिविधिया संचालित न की जाये साथ ही माधव हॉस्पिटल व शक्ति नर्सिंग होम को नोटिस जारी करते हुये तत्काल चिकित्सालय बन्द किये जाने के निर्देश दिये गये। डॉ रमित रस्तोगी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान इन तीनो अस्पतालो का कोई पंजीकरण नही मिला जिस पर उन तीनो अस्पतालो पर विभागीय कार्यवाही की गई।