जिलाधिकारी के निर्देश पर ऐके गर्ल्स इंटर कॉलेज में लगा स्वास्थ्य शिविर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | विभिन्न प्रकार की बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला अधिकारी के निर्देश पर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऐके गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रांगण में विद्यालय के 63 वें स्थापना दिवस एवं संस्थापक स्वर्गीय देवी प्रसाद गुप्ता की स्मृति पर विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया l स्वास्थ्य शिविर में उर्सला एवं काशीराम समेत 3 अस्पतालों से आए हुए लगभग 20 से अधिक डॉक्टर के पैनल ने अपनी सेवाएं प्रदान की l इस दौरान कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं एवं उनके अभिभावकों समेत आस पड़ोस में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर न सिर्फ उन्हें उचित परामर्श दिया बल्कि कि निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई l विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट प्रदीप कुमार गुप्ता एवं प्रधानाचार्य शांता बाजपेई ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि विधायक अरुण पाठक महेश त्रिवेदी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कटारिया के साथ साथ मौलाना फैज मोहम्मद हाशमती समेत 15 लोगों को शाल पहनाकर सम्मानित भी किया गया है l उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में खून की जांच ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर के साथ साथ आंखों की जांच एवं चश्मा भी वितरण किया गया l साथ ही जिन मरीजों में मोतियाबिंद पाए गए हैं उनका निशुल्क ऑपरेशन भी कराया जाएगा l प्रबंधक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि वह इस तरीके के स्वास्थ्य शिविर आगे भी विद्यालय प्रांगण के साथ साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाते रहेंगे l ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके l
|