रक्तदान है महादान, जरूर करें : जिलाधिकारी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि रक्तदान सबसे महान दान है, क्योंकि इससे केवल एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि तीन लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के माध्यम से मानवता की सबसे बड़ी सेवा संभव है, और यह ऐसा योगदान है जिसका कोई मूल्य नहीं लगाया जा सकता। प्रत्येक स्वस्थ नागरिक को नियमित अंतराल पर स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में किसी भी ज़रूरतमंद की जान बचाई जा सके।
वे आज इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी, मर्चेंट्स' चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने रक्तदाताओं का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया और कहा कि उनके योगदान से ही अनेक परिवारों में खुशियाँ लौटती हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे आगे आकर नियमित रक्तदान की परंपरा को सामाजिक आंदोलन का स्वरूप दें।
इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया और उन्हें प्रेरित किया गया कि वे आगे भी इस पुनीत कार्य में जुड़े रहें।
रेडक्रॉस के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि रक्त की कमी के कारण कई बार मरीजों को गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ता है, ऐसे में समाज के जागरूक नागरिकों का सहयोग अमूल्य है।
कार्यक्रम में सीएमओ डॉ हरीदत्त नेमी, रोटरी क्लब एवं रेडक्रॉस से जुड़े वरिष्ठ सदस्य आर.के. सफ्फड़ और अंगद सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।