आई.एम.ए. चेरिटेबल ब्लड सेंटर ने आज केक काटकर आँठवी वर्षगांठ का उत्सव मनाया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।आई.एम.ए. चेरिटेबल ब्लड सेंटर ने आज अपनी स्थापना की 8वीं वर्षगांठ जितेंद्र कुमार लोहिया सभागार, आईएमए भवन टेंपल ऑफ सर्विस कानपुर में बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाई। इस अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।समारोह की शुरुआत केक काटकर आँठवी वर्षगांठ का उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध सजदा बैंड द्वारा प्रस्तुति दी गई, जिसने वातावरण को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया।आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित है, जहाँ रक्त संग्रहण से लेकर उसकी सभी जाँचें अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार की जाती हैं। ब्लड की क्वालिटी और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि प्रत्येक यूनिट सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाली हो। जिसका ध्येय मरीजों को सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर उच्च गुणवत्ता का रक्त उपलब्ध कराना है। यह एक पूर्णतः परोपकारी संस्था है, जो केवल समाज की भलाई और मानवता की सेवा के लिए कार्यरत है। स्थापना के बाद से ब्लड सेंटर ने शहर ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी अनेक सफल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किए हैं और निरंतर जरूरतमंदों तक सुरक्षित रक्त पहुँचाया है।इन वर्षों में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों, दुर्घटनाग्रस्त मरीजों, प्रसूता महिलाओं एवं निर्धनों तक निःशुल्क रक्त पहुँचाया गया है। यहाँ तक कि जिन मरीजों के पास दाता उपलब्ध नहीं थे, उन्हें भी समय पर रक्त उपलब्ध कराया गया। हमारे यहाँ सिंगल डोनर प्लेटलेट (Apheresis) सहित अत्याधुनिक स्वचालित क्रॉस मैचिंग, एंटीबॉडी स्क्रीनिंग, ब्लड ग्रुपिंग एवं केमि-ऑटोमैटिक एनालाइज़र जैसी नवीनतम मशीनें उपलब्ध हैं, जिनकी सहायता से हर स्तर पर रक्त की सटीक जाँच कर सुरक्षित एवं उच्च गुणवत्ता का रक्त मरीजों तक पहुँचाया जाता है।इस अवसर पर आई.एम.ए. कानपुर की अध्यक्षा एवं आई.एम.ए. ब्लड सेंटर की चेयरमैन डॉ. नंदिनी रस्तोगी, आई.एम.ए. कानपुर के भावी अध्यक्ष डॉ. अनुराग मेहरोत्रा, आई.एम.ए. ब्लड सेंटर के को-चेयरमैन डॉ. बृजेन्द्र शुक्ला, आई.एम.ए. कानपुर के सचिव डॉ. विकास मिश्रा, आई.एम.ए. ब्लड सेंटर के कन्वेनर डॉ. शशिकांत मिश्रा, को-कन्वेनर डॉ. मनीष कुमार एवं वित्त सचिव डॉ. दीपक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।आईएमए चैरिटेबल ब्लड बैंक सेंटर ने यह भी संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में और अधिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे तथा हर जरूरतमंद तक समय पर रक्त उपलब्ध कराया जाएगा।अंत में धन्यवाद ज्ञापन आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर के को चेयरमैन एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ बृजेन्द्र शुक्ला ने किया
|