गर्भाशय में होने वाले मुख कैंसर को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज, कानपुर के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग द्वारा सोमवार को *गर्भाशय के मुख के कैंसर की जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. संजय काला एवं उप प्राचार्या डॉ. ऋचा गिरी , प्रमुख अधीक्षक डॉ आर के सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. रेनु गुप्ता, नोडल ऑफिसर डॉ नीना गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया । कार्यक्रम मे 225 महिलाओ ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और 35 मरीजो का पैप स्मियर किया गया। नोडल ऑफिसर डॉ नीना गुप्ता ने ओपीडी में आयी हुयी महिलाओ को पैप स्मियर जांच के बारे में बताया कि 21 से 65 वर्ष की हर महिला को यह जांच करानी है जिससे कैंसर का पता समय रहते ही किया जा सके । यह जांच मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध है। डॉक्टर नीना गुप्ता ने गर्भाशय के मुख कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और इसके लिए वह कम्युनिटी हेल्थ आफिसर की ट्रेनिंग कार्यक्रम भी चलाती है। अभी तक 173 कम्युनिटी हेल्थ आफिसर तथा मेडिकल ऑफिसर्स की ट्रेनिंग करवाई गई है। उन्होंने बताया कि 21 जुलाई 2021को डॉ नीना गुप्ता द्वारा कैंसर स्पेशिलिटी ओ पी डी की शुरुआत की गई थी, जिसमे अब तक 6000 से अधिक पैप स्मियर की जांच की गई है। वही विभागाध्यक्ष डॉ रेनू गुप्ता ने पुरुषो से गर्भाशय के मुख के कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए सशक्त कदम उठाने के लिए जागरूक किया तथा अपनी माताओ, बहनो और पत्नियो की पैप स्मियर जांच करवाने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में डॉ उरुज जहान ने किशोर और किशोरियों गर्भाशय के मुख के कैंसर मे hpv vaccine की उपयोगिता के बारे में बताया।
डॉ रश्मि यादव ने बताया कि पैप स्मियर की जांच नियमित रूप से ओपीडी मे होती है और इसको कराना बहुत आसान है।कार्यक्रम में स्वास्थ्य जांच शिविर तथा व्यक्तिगत परामर्श से संबंधित गतिविधियाँ एवं संतुलित आहार पर मार्गदर्शन दिया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विशेषज्ञों से सीधे संवाद कर अपने प्रश्नो का उत्तर पाया। इस दौरान मुख्य रूप से डॉ दिव्या गुप्ता, डॉ फातिमा , डॉ नूर फातिमा,डॉ अर्पिता सहित सभी संकाय सदस्यों का सहयोग रहा।