यूपीयूएमएस सैफई में न्यूरोनेविगेशन तकनीक से पहली सफल मस्तिष्क शल्यक्रिया( ब्रेन ट्यूमर की सफल सर्जरी)
*न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई (इटावा)
उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (यूपीयूएमएस), सैफई ने एक नया मील का पत्थर स्थापित करते हुए न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में ऐतिहासिक सफलता अर्जित की है। संस्थान में पहली बार न्यूरोनेविगेशन तकनीक का प्रयोग करते हुए एक जटिल मस्तिष्क शल्यक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ अजय सिंह ने कहा कि इस सफल सर्जरी के बाद यूपीयूएमएस सैफई अब उन चुनिंदा चिकित्सा संस्थानों की श्रेणी में शामिल हो गया है जहाँ न्यूरोनेविगेशन तकनीक की मदद से अत्याधुनिक मस्तिष्क शल्यक्रियाएँ की जा रही हैं। यह संस्थान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने और रोगियों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। मैं इस सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।
यह शल्यक्रिया 65 वर्षीय महिला मरीज पर की गई, जिसे दाहिने फ्रंटल लोब में ट्यूमर की समस्या थी। मरीज का ऑपरेशन न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. सजग कुमार गुप्ता और उनकी विशेषज्ञ टीम द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि न्यूरोनेविगेशन तकनीक की सहायता से ऑपरेशन के दौरान मस्तिष्क के रोगग्रस्त हिस्से की उच्च-स्तरीय इमेजिंग और रियल-टाइम गाइडेंस प्राप्त हुई। इस तकनीक ने सर्जनों को ट्यूमर की सटीक स्थिति पहचानने और आसपास के महत्वपूर्ण मस्तिष्क ऊतकों को सुरक्षित रखते हुए ट्यूमर को पूरी तरह हटाया गया।
डॉ सजग ने बताया ट्यूमर को सावधानीपूर्वक हटाने के बाद रक्तस्राव नियंत्रित किया गया, बोन फ्लैप को पुनः स्थापित किया गया और घाव को परत-दर-परत बंद किया गया। मरीज को सुरक्षित रूप से पोस्ट-ऑपरेटिव वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि न्यूरोनेविगेशन तकनीक मस्तिष्क ट्यूमर, क्रेनियल विकारों और अन्य जटिल न्यूरोसर्जिकल रोगों के उपचार में एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। यह तकनीक उच्च-स्तरीय इमेजिंग और रियल-टाइम गाइडेंस को जोड़कर ऑपरेशन की योजना, सटीकता और सुरक्षा को नए स्तर तक ले जाती है।