कुलपति ने मेडिकल कॉलेज व सुपर स्पेशलिटी ओपीडी का किया औचक निरीक्षण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस सैफई इटावा।त्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह ने आज सुबह मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशलिटी ओपीडी का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कुलपति महोदय ने लेक्चर हॉल-2 में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और हॉस्टल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया कि किसी भी समस्या के लिए वे सीधे उनसे मिल सकते हैं। कुलपति ने कहा कि “विश्वविद्यालय आपका परिवार है, आप सभी मिल-जुलकर रहें और संस्थान को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें।”
मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के दौरान उन्होंने शौचालय, पेयजल व्यवस्था और एनाटॉमी विभाग का जायजा लिया। कुछ अनियमितताएँ पाए जाने पर तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए और स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सैनिटेशन ऑफिसर को कड़े निर्देश दिए।
सुपर स्पेशलिटी ओपीडी में न्यूरोलॉजी, कैंसर, प्लास्टिक सर्जरी और कार्डियोलॉजी ओपीडी का भी उन्होंने निरीक्षण किया तथा ओपीडी रजिस्टर का अवलोकन किया। नर्सिंग इंचार्ज को गंभीर मरीजों की सुविधा के लिए स्ट्रेचर व व्हीलचेयर ओपीडी के बाहर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसके बाद कुलपति ने फार्मेसी काउंटर पर जाकर मरीजों से बातचीत की और दवा वितरण में सुधार हेतु तुरंत प्रभाव से व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने ओपीडी परिसर के पार्किंग क्षेत्र का भी निरीक्षण किया और पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।