गुरु नानक डिग्री कॉलेज में हुआ एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। “सशक्त नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत बुधवार को गुरु नानक डिग्री कॉलेज में छात्राओं के लिए एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में डाॅ. रेनु गुप्ता, विभागाध्यक्ष प्रसूति एवं स्त्री रोग, ने छात्राओं को एनीमिया, उसके कारण व बचाव के बारे में विस्तार से बताया तथा संतुलित आहार अपनाने पर जोर दिया। डाॅ. प्रज्ञा त्रिवेदी ने आयरन टैबलेट लेने की सही विधि समझाई, वहीं डाॅ. करिश्मा शर्मा ने एनीमिया और किशोरावस्था की अन्य समस्याओं से जुड़े प्रश्नों के उत्तर दिए। कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या दीप्ति सुनेजा तथा अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे। सिस्टर प्रीता रॉल्सटन ने छात्राओं को स्वास्थ्यवर्धक फूड पैकेट वितरित किए। साथ ही सभी छात्राओं को दो माह की आयरन-फोलिक एसिड किट भी दी गई, जिसका प्रायोजन जिव दया फाउंडेशन ने किया।