स्वस्थ फेफड़े, स्वस्थ जीवन थीम के साथ एक खास चलाया अभियान
U-डाॅक्टरों ने कों ने फेफड़ों से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं पर जानकारी की साझा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | वर्ल्ड लंग डे 2025 के अवसर पर 'स्वस्थ फेफड़े, स्वस्थ जीवन'” थीम के साथ एक खास अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर बचाव, जांच एवं इलाज की अहमियत को लोगों तक पहुंचाना था। हर साल 25 सितंबर को दुनियाभर में यह दिन मनाया जाता है। इस मौके पर रीजेंसी हेल्थ ने कानपुर में डॉक्टरों और आम लोगों को जोड़ा और फेफड़ो से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं पर जानकारी साझा की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि समय पर बचाव, जांच और इलाज क्यों जरूरी है।भारत में अस्थमा, सीओपीडी, टीबी, फेफड़ो का कैंसर और पोस्ट-कोविड जैसी सांस संबंधी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। देश में करीब 3.3 करोड़ लोग अस्थमा और 5.5 करोड़ लोग COPD से जूझ रहे हैं। वायु प्रदूषण, तंबाकू सेवन और संक्रमण जैसी आदतें इन बीमारियों को और गंभीर बना देती हैं। ये समस्याएं सभी उम्र के लोगों को प्रभावित करती हैं। खासकर भीड़भाड़ वाले शहरों, जैसे कानपुर और लखनऊ में बच्चे और बुजुर्ग विशेष रूप से अधिक जोखिम में रहते हैं। वर्ल्ड लंग डे ऐसे मौके प्रदान करता है, जब हम लोगों को जागरूक कर सकते हैं और फेफड़ों की सेहत को बेहतर बनाने के लिए कदम उठा सकते हैं। रीजेंसी हेल्थ, कानपुर के पल्मोनोलॉजी, सिनियर कंसल्टेंट, डॉ. राजीव कक्कड़, ने बताया, “सांस की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं, लेकिन अगर लोग जागरूक हों और समय रहते इलाज कराएं, तो कई केसों को रोका जा सकता है। हमारे इलाके में प्रदूषण और तंबाकू सेवन फेफड़ों की बीमारियों के होने बड़े कारण हैं। लेकिन समय पर जांच और स्वस्थ आदतों को अपनाकर कई मरीजों की हालत सुधारी जा सकती है। हमारा लक्ष्य है कि लोग फेफड़ों की बीमारियों के शुरुआती लक्षणों को समझें और गंभीर होने से पहले इलाज करवाएं।”अपने मिशन के तहत रीजेंसी हेल्थ ने फेफड़ों से जुड़ी सेवाओं को और बेहतर बनाया है। इसमें एडवांस जांच, मरीजों को जानकारी देना और इलाके की ज़रूरतों के अनुसार सामुदायिक कार्यक्रम शामिल हैं। वर्ल्ड लंग डे के मौके पर हॉस्पिटल ने मुफ्त कंसल्टेशन, जागरूकता सत्र और जानकारी देने वाली सामग्री बांटी। यह दिखाता है कि रीजेंसी हेल्थ कानपुर के लोगों को फेफड़ों की सेहत के लिए जागरूक और सक्रिय बनाने के लिए पूरी तरह से समर्पित है।