कानपुर मेट्रो : स्वच्छता पखवाड़ा एवं अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस की पूर्वसंध्या पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन
*‘स्वच्छ कानपुर’ विषय पर बेटियों ने बनाई पेंटिंग्स, मेट्रो राइड के दौरान दिया स्वच्छता का संदेश
*मेट्रो डिपो पर वृक्षारोपण अभियान में छात्रों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर मेट्रो ने स्वच्छता पखवाड़ा (17 सितम्बर–2 अक्टूबर) एवं अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस की पूर्वसंध्या पर विभिन्न संगठनों के सहयोग से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। इन आयोजनों में शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान और सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, कैंट की सक्रिय सहभागिता रही।
*एलएलआर हॉस्पिटल स्टेशन पर चित्रकला प्रतियोगिता*
शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान के सहयोग से ‘स्वच्छ कानपुर’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज, गोविंद नगर की लगभग 70 छात्राओं ने भाग लिया। अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस की पूर्वसंध्या पर आयोजित इस प्रतियोगिता में बेटियों ने स्वच्छता के महत्व को दर्शाते हुए प्रभावशाली चित्र बनाए। इसके बाद छात्राओं ने स्वयं द्वारा बनाए जागरूकता संदेशों के साथ मेट्रो राइड का आनंद भी लिया। बेटियों से स्वच्छता संदेश पाकर यात्री भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके।
इस अवसर पर छात्राओं को कानपुर मेट्रो की विश्वस्तरीय सुविधाओं एवं विशेषताओं से अवगत कराया गया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। खालसा गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ. हरमीत कौर एवं शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान के डॉ. दिवाकर प्रजापति ने इस आयोजन में विशेष भूमिका निभाई।
*कानपुर मेट्रो डिपो में वृक्षारोपण अभियान*
कानपुर मेट्रो के गुरूदेव चौराहा स्थित डिपो पर सुबह 8:30 बजे से वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, कैंट के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया और करीब 200 पौधे लगाए। इस अवसर पर कानपुर मेट्रो के परियोजना निदेशक श्री अरविंद मीणा सहित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे और बच्चों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने कहा, “उत्तर प्रदेश मेट्रो के सभी विभागों में हमारी बेटियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। ट्रेन परिचालन और रखरखाव जैसे प्रमुख तकनीकी क्षेत्रों में हमारे कार्यबल का एक बड़ा हिस्सा महिलाओं का है।” स्वच्छता के विषय पर उन्होंने कहा, “स्वस्थ जीवनशैली का आधार है कि हम अपने आसपास स्वच्छ वातावरण बनाए रखें। निर्माण चरण से लेकर संचालन तक—कार्यालयों, मेट्रो ट्रेनों और मेट्रो स्टेशनों—हर जगह स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे स्वच्छता को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।”