एसडीएम और खाद्य सुरक्षा टीम की छापेमारी में पकड़ा गया नकली छेने का कारखाना
-मामला कन्नौज जिले के गुरसहायगंज का
-छापेमारी के दौरान आर्टिफिशियल सिंथेटिक मैटीरियल और चार क्विंटल छेना बरामद कर खेत में जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर कराया गया नष्ट
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।दीपावली पर पैसे कमाने के चक्कर में कुछ दुकानदार लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे हैं।आर्टिफिशियल सिंथेटिक मैटीरियल से छेना तैयार किया जा रहा है।मामले की भनक लगते ही अधिकारियों ने एक कारखाने पर छापेमारी कर यहां से बरामद सिंथेटिक मैटीरियल और बना हुआ छेना बरामद कर सैंपल लेने के बाद उसको नष्ट करवा दिया।वहीं इस कारोबार में लिप्त लोगों की तलाश और कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।बताते चलें कि गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा रोड स्थित रामकृष्ण नगर मोहल्ले में रिशु प्रजापति का मिठाई कारखाना है।कुछ लोगों की इस शिकायत पर कि यहां नकली मिठाई तैयार की जा रही है,इस पर एसडीएम ज्ञानेंद्र द्विवेदी और खाद्य विभाग के अधिकारी संतोष कुमार और उनकी टीम ने यहां छापेमारी की।मंगलवार की दोपहर कारखाने पर छापेमारी के दौरान बड़े मात्रा में सिंथेटिक मैटीरियल और बना हुआ छेना बरामद किया गया।अधिकारियों की देखरेख में टीम ने मैटीरियल का सैंपल लेने के बाद उपरोक्त सामग्री को जेसीबी से एक खेत में गड्ढा खुदवाकर नष्ट करवा दिया।अधिकारी के मुताबिक चार क्विंटल से करीब छेना और सामग्री को नष्ट करवाया गया है।खाद्य टीम के अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि मिल्क पाउडर,साइट्रिक एसिड,रिफाइन,आरारोट का इस्तेमाल कर मिठाई तैयार की जा रही थी जिसको दीपावली पर खपाने की तैयारी थी।अधिकारी ने बताया कि सैंपल ले लिया गया है और जांच के लिए भेजा गया है।सैंपल फेल होने पर दोषी के खिलाफ दोषी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।बता दें कि जिले में सिंथेटिक मिठाई का कारोबार करने वालों में अधिकारियों की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है।