एक दिन की डीएम बनी निधि बोलीं,ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हों डिजिटल लाइब्रेरी
-सरस्वती विद्या मंदिर तिर्वा की छात्रा निधि ने हाईस्कूल में टॉपर सूची में पाया था दूसरा स्थान
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ संदीप शर्मा
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत हाईस्कूल की टॉपर छात्रा को एक दिन के लिये जिलाधिकारी का पदभार सौंपा गया।यहां डीएम का पदभार संभालने के बाद छात्रा ने जहां फरियादियों की समस्याओं को सुना,वहीं छात्रा ने डिजिटल लाइब्रेरी को ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थापित किए जाने की बात भी कही।बताते चलें कि मिशन शक्ति अभियान के तहत मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर हाईस्कूल की टॉपर सूची में दूसरा स्थान पाने वाली तिर्वा के सरस्वती विद्या मंदिर तिर्वा की छात्रा निधि राजपूत को एक दिन के लिए जिलाधिकारी का पदभार सौंपा गया था।अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर पहुंची निधि ने पहले कलेक्ट्रेट कार्यालय का निरीक्षण किया,और सरकारी कार्यप्रणाली को समझा।डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने एक दिन के लिए डीएम का पदभार ग्रहण करने वाली निधि का स्वागत किया और उनको पदभार भी ग्रहण कराया।अधिकारी की कुर्सी पर बैठने के बाद यहां निधि राजपूत ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और विभागीय अधिकारियों को उनका निस्तारण करने का निर्देश भी दिया।जिला कमांड कार्यालय का निरीक्षण करने के अलावा आपदाओं के समय कार्यप्रणाली को समझते हुए निधि ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित भी किया।बड़ी होकर आईएएस बनने का सपना संजोये निधि ने देश और समाज की सेवा करने की बात कही।सांकेतिक डीएम बनी निधि ने डिजिटल लाइब्रेरी के लिए कई पुस्तकों को मार्क किया।टॉपर का कहना था कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना होनी चाहिए,जिससे ग्रामीण मेधावियों को भी शिक्षा प्राप्त करने को बेहतर संसाधन मिल सकें।निधि ने कहा कि आज महिलाओं में आत्मविश्वास है,लेकिन अभी भी और बदलाव की जरूरत है।मिशन शक्ति जैसे अभियान छात्राओं,महिलाओं में नई ऊर्जा का संचार कर रहे हैं,जिससे उनमें नेतृत्व,आत्मनिर्भरता और सामाजिक जिम्मेदारी की भी प्रेरणा मिल रही है।इस दौरान महिला कल्याण विभाग के अधिकारी,शिक्षिकाएं,छात्राएं,मौजूद रहीं।