डायसन ने कानपुर में अपने पहले स्टोर का शुभारंभ किया
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी, डायसन ने कानपुर में अपना पहला स्टोर शुरू किया है। शहर के ज़ेड स्क्वायर मॉल में स्थित यह नया स्टोर देश में डायसन का 32वाँ और उत्तर प्रदेश का तीसरा स्टोर है।इस नए स्टोर में डायसन एक्सपर्ट डायसन की प्रॉब्लम-सॉल्विंग टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेंगे। यहाँ ग्राहक डायसन के उत्पादों का उपयोग करके उनका अनुभव ले सकेंगे। यह नया स्टोर ग्राहकों को व्यक्तिगत अनुभव के साथ अपने करीब ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का अनुभव प्रदान करने की डायसन की प्रतिबद्धता का हिस्सा है, ताकि वो जान सकें कि होम, ब्यूटी और ऑडियो श्रेणियों में डायसन सबसे अलग क्यों है।
डायसन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, अंकित जैन ने कहा, ‘‘हम कानपुर में अपना पहला डायसन स्टोर खोलकर और इस शहर में इनोवेशन की संस्कृति का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हैं। डायसन का हर उत्पाद प्रॉब्लम-सॉल्विंग के दृष्टिकोण पर केंद्रित है। हम बेहतरीन इंजीनियरिंग और डिज़ाइन के साथ दैनिक अनुभवों में परिवर्तन लाना चाहते हैं। डायसन स्टोर में ग्राहक ना केवल हमारी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग करके देखते हैं, बल्कि डायसन द्वारा पेश किए जाने वाले दिलचस्प और सर्वश्रेष्ठ अनुभवों का भी आनंद लेते हैं। हम कानपुर के लोगों को आमंत्रित करते हैं, ताकि वो खुद देख सकें कि डायसन अलग क्यों है।”नए डायसन स्टोर में ग्राहक विभिन्न तरह के फर्श पर वास्तविक जीवन की चुनौतियों के साथ डायसन वैक्यूम क्लीनर की आधुनिक परफॉरमेंस खुद देख सकते हैं। वो एयर क्वालिटी लाइव देख सकते हैं, जिससे सेहतमंद घरों के प्रति डायसन की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है।वहीं इंटरैक्टिव डिजिटल डिस्प्ले हर उत्पाद के विज्ञान का प्रदर्शन करता है।यहाँ डायसन के समर्पित स्टाइलिंग स्टेशन भी हैं, जो ग्राहकों के लिए डायसन की अत्याधुनिक ब्यूटी टेक्नोलॉजी के साथ कॉम्प्लिमेंट्री एक्सपर्ट स्टाइलिंग सेशन प्रदान करते हैं। यहाँ ग्राहक डायसन एयरस्ट्रेट स्ट्रेटनर, डायसन एयररैप आई.डी. मल्टीस्टाईलर और सुपरसोनिक न्यूरल हेयर ड्रायर का अनुभव ले सकते हैं। यहाँ प्रशिक्षित स्टाइलिस्ट हर तरह के बालों और स्टाइल के लिए व्यक्तिगत परामर्श प्रदान करते हैं। डायसन एक्सपर्ट्स के साथ कॉम्प्लिमेंट्री इन-स्टोर स्टाईलिंग एप्वाईंटमेंट और मास्टरक्लास डायसन की वेबसाईट www.dyson.in पर बुक किए जा सकते हैं।