ज्योति बाबा सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल एंटी-ड्रग्स चैंपियन अवार्ड से सम्मानित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर । ज्योति बाबा सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल एंटी ड्रग्स चैंपियन अवार्ड से दिल्ली के राजा राममोहन राय हाल में एबीएम संस्था द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर्व पर पिछले 35 वर्षों से नशा मुक्ति युवा भारत के लिए कार्य करने पर कापालिक शंकरानंद गुरुजी व फिल्म एक्टर धर्मेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर मंचासीन डॉक्टर शंकर घनश्यामदास अनदानी , जगदीप नारायण,डॉक्टर विक्रम सिंह चौहान,डॉक्टर विवेकानंद कुमार व महेश प्रकाश ने अपने संबोधन में युवा शक्ति को नशे के रोग से बचाने हेतु सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के माध्यम से की गई नि:स्वार्थ सेवा की भूरि भूरि प्रशंसा की।इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी योग गुरू ज्योति बाबा ने देश के नशा मुक्ति सेनानियों को अवार्ड समर्पित करते हुए कहा कि भारत की बढ़ती हर क्षेत्र में उपलब्धियों से घबराकर विकसित राष्ट्र छद्म युद्ध द्वारा देश की युवा शक्ति को नशा-ड्रग्स में डुबोने के लिए हर स्तर पर कार्य कर रहे हैं ताकि भारत 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को साकार न कर सके। इसीलिए हर भारतीय को नशा मुक्ति युवा भारत के लिए नेशन फर्स्ट के भाव से छोटे-छोटे प्रयास जरूर करने होंगे। ज्योति बाबा को नेशनल अवार्ड मिलने पर डॉ धर्मेंद्र यादव, मिस गीता,नीरज सिंह,एडवोकेट विकास गौड़ ने हर्ष व्यक्त किया। मुख्य कार्यक्रम संयोजक अमोल भगत ने देश के विभिन्न राज्यों से आए उच्च कोटि के प्रतिभा संपन्न अतिथियों का भाग लेने हेतु आभार व्यक्त किया। अंत में सभी को नशा मुक्ति युवा भारत बनाने का संकल्प ज्योति बाबा ने कराया।
|