छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर किया गया जागरूक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में,थाना क्षेत्र नौबस्ता स्थित सेंट थॉमस स्कूल में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों,सड़क सुरक्षा,गुड सेमेरिटन व्यवस्था के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। बच्चों द्वारा क्विज़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने यातायात से संबंधित समस्याएँ एवं अपने सुझाव साझा किएकार्यक्रम के दौरान टीआई साउथ समीर जावेद , टीएसआई सतेंद्र पाल सिंह मौजूद रहे।यातायात जागरूकता टीम द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। यातायात पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर की ओर से सभी जागरूक रहें, सुरक्षित रहें, और नियमों का पालन अवश्य करें।”