पुलिस ने चेन स्नेचर को सीसीटीवी कैमरे के जरिए धर दबोचा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल के निर्देशन में कानपुर पुलिस एक्शन मोड पर एक के बाद एक अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही हो रही है । इसी कड़ी में दबोचा गया एक और अपराधी 14 नवंबर की रात को वादिनि निरुपमा त्रिपाठी घर के पास टहल रही थीं। तभी दो अज्ञात वाहन सवार आए। और उनके गले से 12 ग्राम की सोने की चेन तोड़ कर भाग गए.वादिनि की तहरीर पर बजरिया ने शुरू कर दी चेन स्नेचर की तलाश थी।
सीसीटीवी कैमरों व मुखबिरान की मदद से पुलिस ने एक चेन स्नेचर को धर दबोचा.पकड़ा गया अपराधी फतेह खान है। फतेह खान के कब्ज़े से एक अदद चेन का टुकड़ा पीली धातु, एक अदद मोबाइल, घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस व 1500 रुपए नगद बरामद. अभियुक्त फतेह खान के विरुद्ध पहले से ही थाना नौबस्ता में कई मुकदमें दर्ज़। अभियुक्त फतेह खान को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है। न्यायालय प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार शर्मा के नेतृत्व में अति. निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक पदवेंद्र कुमार, रवि कुमार, गोपी कृष्ण, गणेश सिंह, हेड कांस्टेबल सर्विलांस टीम लव कुश, नवीन, राहुल अग्रहरी, हेड कांस्टेबल रशीद अली व कांस्टेबल अभिषेक कुमार ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया है |