दुकान से 330 लीटर नकली मोबिल ऑयल बरामद, दुकान मालिक गिरफ्तार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। पनकी पड़ाव स्थित दुकान में ब्रांडेड पैकिंग में नकली मोबिल ऑयल बेचने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर 330 लीटर नकली माल बरामद किया। दुकान मालिक हरीश चंद्र दुबे को गिरफ्तार किया है। वाल्वोलाइन कमिंस प्रा.लि. के मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज की है।
मोबिल आयल कंपनी वाल्वोलाइन कमिंस प्रा. लिमिटेड के मैनेजर सुनील कुमार को कंपनी के नाम और मार्का की नकली पैकिंग में ऑयल बेचे जाने की सूचना मिली थी। उन्होंने मौरंग मंडी पनकी पड़ाव स्थित हरीश चंद्र दुबे की दुकान पर जांच की जहां संदिग्ध पैकिंग में ऑयल बिक्री के लिए रखा मिला। मैनेजर की तहरीर पर पनकी पुलिस ने शुक्रवार को दुकान में छापा मारा। तलाशी के दौरान छह गत्तों में रखा लगभग 330 लीटर नकली माल बरामद हुआ। पनकी थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।