तीन अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 11 चोरों से 13 वाहन बरामद
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। घूम-घूमकर वाहनों को चुराकर नेपाल में बेचने वाले तीन अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने रविवार को पर्दाफाश किया। क्राइम ब्रांच ने सर्विलांस टीम की मदद से रेलबाजार, गोविंदनगर, फजलगंज थाना क्षेत्र से 11 चोरों को चोरी के 13 वाहनों समेत गिरफ्तार किया है।
जेसीपी अपराध एवं मुख्यालय विनोद कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय सभागार में प्रेसवार्ता कर बताया कि शहर में वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। वाहन चेकिंग के दौरान क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम की मदद से रेल बाजार से तीन वाहन चोर जाजमऊ पुरानी चुंगी तेल मिल चौराहा निवासी 29 वर्षीय सैय्यद फैजल, नवाबगंज के पहलवान पुरवा निवासी 23 वर्षीय मुरली निषाद, रेलबाजार के मैफदनगर गोरा कब्रिस्तान निवासी 20 वर्षीय फैसल को गिरफ्तार किया।