दहेज प्रताणना, अप्राकृतिक दुष्कर्म के मामले मे मिली अग्रिम जमानत
*युवा अधिवक्ता वरुण प्रताप सिंह ने की अग्रिम जमानत की जोरदार बहस*
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस वाराणसी। अपर सत्र न्यायाधीश दशम देवाशीष की अदालत ने ऑडी कार के लिये दहेज प्रताड़ना और अप्राकृतिक दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी सास, ससुर व ननद की अग्रिम जमानत की अर्जी मंजूर कर ली हैं
आरोपी के विद्वान युवा अधिवक्ता वरुण प्रताप सिंह के मुताबिक विवाहिता लक्सा क्षेत्र निवासिनी की शादी बंगलोर में शादी.कॉम के जरिये फरवरी वर्ष 2018 में 40 लाख खर्च कर की गई फिर ऑडी कार या 30 लाख की मांग को लेकर प्रताड़ित व पति के खिलाफ अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था।