होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. उत्तर प्रदेश-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
  2.      
  3. उत्तर प्रदेश -राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने प्रयागराज संगम में लगाई डुबकी
  4.      
  5. वाराणसी - फिल्म अभिनेता ब्रह्माजी विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती में पहुंचे किया दर्शन पूजन
  6.      
  7. वाराणसी -भारतीय खिलाड़ी स्नेह राणा पहुंची विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती में
  8.      
  9. कई दिन पुरानी दो कुंटल सड़ी मिठाई बरामद की गई,तीनों कारखानों को सील कर टीम ने चस्पा की नोटिस ,सौरिख थाना क्षेत्र के बेहटा रामपुर में टीम ने मारा छापा
  10.      
  11. खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई फैक्ट्री में मारा छापा,पांच भाई 3 कारखानों में बना रहे थे केमिकल वाली मिठाई
  12.      
  13. पुलिस और प्रदूषण विभाग कार्रवाई करेगा,फैक्ट्री चल रही थी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे,पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा
  14.      
  15. मच्छर अगरबत्ती की फैक्ट्री में 2 की मौत का मामला,राज्यमंत्री असीम अरुण ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की
  16.      
  17. सदर कोतवाली क्षेत्र के इशवा पुर का मामला
  18.      
  19. दबंगों ने किसान के घर पर की थी फायरिंग,तमंचा, कारतूस,फरसा पुलिस ने किया बरामद
  20.      
  21. पुलिस ने तीनों आरोपी को किया गिरफ्तार,मामूली सी बात को लेकर हुआ था विवाद,असलहों से लैस दबंगों ने बोला था हमला
  22.      
  23. दिनदहाड़े गांव में फायरिंग करने का मामला
  24.      
  25. विनीता अवस्थी बनी महिला थाना प्रभारी,रंजना को मिला परिवार परामर्श केंद्र का चार्ज,चौकी इंचार्ज अनौगी मोहन लाल बने नौरंगपुर प्रभारी,ठठिया में तैनात राधामोहन शर्मा भेजे गये अनौगी
  26.      
  27. एसपी ने महिला थाना प्रभारी रंजना पांडेय को हटाया
  28.      
  29. दो महिला इंस्पेक्टर सहित चार के तबादले
  30.      
  31. टिढ़ियापुर में सामने आई गड़बड़ी को लेकर कही बात,सामने आई गड़बड़ी को लेकर कार्रवाई की कही बात,विकास कार्यों में बर्दाश्त नहीं होगा घपला,घपला करने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर
  32.      
  33. असीम अरुण ने बैठक कर दिये सख्त निर्देश
  34.      
  35. ब्लॉक में ग्राम सचिवों के साथ की बैठक
  36.      
  37. मनरेगा के बजट में घपले को लेकर हुए सख्त
  38.      
  39. मंत्री असीम अरुण हुए सख्त
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  कानपुर  »  मुख्यमंत्री ने दिया कानपुर को 556 करोड़ की सौगात
 
मुख्यमंत्री ने दिया कानपुर को 556 करोड़ की सौगात
Updated: 10/1/2021 12:40:00 AM By Reporter- rajesh kashyap kanpur

मुख्यमंत्री ने दिया कानपुर को 556 करोड़ की सौगात।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ डी.ए.वी. कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जहां उन्होंने 45 योजनाओं का 556 करोड रूपये का शिलान्यास किया तथा लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रमाणपत्रों वितरण किया। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को शहर पहुंचे जहां से वह डीएवी कॉलेज, कानपुर नगर में आयोजित कार्यक्रम में लोगो को सम्बोधित किया।  बुधवार को उनकी सुरक्षा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं। मुख्यमंत्री को जिस रूट से होकर कार्यक्रम स्थल तक जाना है उस रूट पर भी रिहर्सल कर पूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थी। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित कराने के लिए बुधवार को कई राउंड बैठकों का दौर चला। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए 02 डीसीपी, 06 एडीसीपी, 14 एसीपी, 41 एसएचओ, 17 महिला एसआई, 135 एसआई,  578  हे0का0 व का0 130 महिला कांस्टेबल लगाई गई हैं। कुछ फोर्स को रिजर्व में भी रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने 3 बच्चो का अन्नप्रासन कराया उसके बाद लाभार्थियों को किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र दिया और लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाभी सौंपी। दोपहर को 1ः35 पर उनका हैलीकॉप्टर पुलिस लाइन पर उतरा और उन्होंने मंच पर आकर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सपा को आड़े हाथों लेते हुए जम कर बरसे और सरकार कि उपलब्धियो को गिनाया। उन्होंने सबसे पहले 3 बच्चो का अन्नप्राशन किया और लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंपी। उन्होंने नगर निगम द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत लाभार्थी को 10 हज़ार की चेक दी।  उत्तर प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति चल रही है उसी क्रम में 4.5 लाख युवाओं को रोज़गार दिया है। सरकार ने सका साथ सबका विकास वाली नीति को अपना कर गरीबो को हर संभव लाभ देने का कार्य किया है और वर्तमान में कर भी रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री सतीष महाना, नीलिमा कटियार, सांसद देवेन्द्र सिंह भोल, सत्यदेव पचौरी,  विधायक सुरेन्द्र मैथानी, एमएलसी अरूण पाठक, सुनील बजाज बुन्देलखण्ड अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह समेत सभी भाजपा नेता मंच पर मौजदू रहे।
U-मनीष की हत्या मामले में बोले सीएम योगी,नहीं बख्शेंगे दोषियों को।
कानपुर। गोरखपुर में हुई कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमला किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस दुखद घटना को लेकर मैने तत्काल मुकदमा दर्ज करने को कहा था, इसके अलावा पीड़ित परिवार से मिलने की इच्छा भी जाहिर की थी। इसके बावजूद कुछ लोग इस मामले में राजनीति कर रहे हैं।
डीएवी ग्राउंड पर हुई जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सौ चूहे खाकर बिल्ली हज करने चली। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में हुई दुखद घटना के मामले में दोषी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा. जो भी अधिकारी जिम्मेदार होगा, सभी की जवाबदेही तय होगी। अपराधी कोई भी हो, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि अपराध और अपराधी को लेकर जो जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है, वह कायम रहेगी।
उन्होंने कहा कि कानपुर इसका जीता जागता उदाहरण है. उन्होंने कहा कि मैंने कानपुर प्रशासन को पहले ही बोल दिया था कि पीड़ित परिवार से मुझे मुलाकात करनी है. विपक्ष और बिना नाम लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने राजनीति का अपराधीकरण किया और अपराधियों का राजनीतिकरण करके सत्ता तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि जनता इन लोगों के घड़ियाली आंसू से सावधान रहे। इन्हीं अपराधियों की वजह से यूपी का नाम खराब हुआ। यह लोग प्रदेश को बदनाम करने और अराजकता फैलाने में कोई अवसर गंवाते नहीं है।

U- सीएम योगी का ऐलान मेट्रो का संचालन नवंबर में। एक तरफ कानपुर में मेट्रो के कोच जहां आ चुके हैं, वहीं डीएवी ग्राउंड से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया। सीएम येागी ने कहा कि कानपुर में नवंबर अंत तक मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें कानपुर के सर्वांगीण विकास को एक नई ऊंचाइयों की ओर ले जाना है।
आइआइटी से मोतीझील तक पहले चरण में मेट्रो चलनी है। इसको लेकर मेट्रो के तीन कोच भी पॉलीटेक्निक स्थित यार्ड में आ चुके हैं। डीएवी ग्राउंड में आए सीएम येागी आदित्यनाथ ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यहां मेट्रो आ रही है, नवंबर अंत तक हम इसका संचालन प्रारंभ करने वाले हैं। सीएम योगी ने कहा कि यह शहर का बदलता हुआ नक्शा है। उन्होंने कहा कि शहर में नया एयरपोर्ट भी तैयार हो रहा है, जहां एक साथ तीन विमान उतरकर पार्क हो सकते हैं। 500 लोगों की एक साथ टर्मिनल में आवाजाही हो सकती है। इस दौरान उन्होंने डिफेंस कॉरीडोर का भी जिक्र किया।
सीसामऊ नाला को लेकर बोले कि कानपुर का सीसामऊ नाला जो कभी प्रतिदिन 14 करोड़ लीटर सीवर गंगा मैया में उड़ेलता था, आज उसे नमामि गंगे परियोजना के माध्यम से बंद कर STP में डाल दिया है। अब सीवर की एक भी बूंद मां गंगा में नहीं जाती। वहीं, विपक्ष को निशाने पर लेते हुए सीएम योगी ने कहा कि इन्होंने विकास की योजनाओं में डकैती डालने का काम किया। यूपी की पहचान को मिटाने का भी काम किया गया।
उन्होंने कहा कि अब यूपी को देश का सबसे समृद्ध प्रदेश बनाना है। इससे पहले डीएवी कालेज मैदान में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले मंच पर बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया और आवास लाभाथियों को चाबी सौंपी। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक सौंपी। यहां पर उन्होंने ₹556.07 करोड़ लागत की 45 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
U- योगी से मिला कारोबारी का परिवार, मनीष की पत्नी को केडीए में नौकरी।
कानपुर। गोरखपुर में पुलिस पिटाई से हुई कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत के मामले में सीएम योगी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। मनीष गुप्ता की पत्नी को ढांढस बंधाते हुए सीएम योगी ने दोषी हर शख्स पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। सीएम योगी ने मनीष गुप्ता की पत्नी को केडीए में ओएसडी के पद पर नौकरी का भी आश्वासन दिया है।
सीएम योगी ने पुलिस लाइन में मनीष के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान मनीष की पत्नी मीनाक्षी ने कहा, मेरे पति को दरिंदगी के साथ पीटा गया। बताया जा रहा है कि सीएम योगी ने मीनाक्षी की तीनों मांगे मान ली है। सीएम योगी ने कहा कि सरकारी नौकरी देने के साथ केस गोरखपुर से कानपुर ट्रांसफर होगा। मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने मनीष की पत्नी को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है। सीएम योगी ने मीनाक्षी की एजुकेशन के बारे में जाना और फिर केडीए वीसी को बुलाकर उन्हें ओएसडी पद पर नियुक्त करने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने मुआवजा राशि 10 लाख से बढ़ाने पर भी सहमति प्रदान की। सीएम योगी ने मीनाक्षी से कहा कि केस ट्रांसफर पर कोई आपत्ति नहीं है। अगर वह सीबीआइ जांच चाहती हैं, तो हम उसकी भी संस्तुति कर देंगे। इसके लिए वह लिखकर दे। मनीष गुप्ता के केस को कानपुर ट्रांसफर किया जाएगा। विधायक ने बताया कि सीएम ने कहा कि कानपुर में एक कमेटी बनाकर इसकी जांच की जाएगी और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई देखने को मिलेगी। योगी से परिझन की मुलाकात में गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी भी उपस्थित रहे, उन्होंने परिजन से सीएम की बताचीत की पुष्टि की।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
फुटबॉल ग्राउंड से सरसैया घाट चौराहा तक निकलेगी तिरंगा यात्रा
तीन छात्रों का अडानी विल्मर ग्रुप में 7 लाख के पैकेज पर चयन
छह छात्र छात्राओं का बिरला की एडेंट्ज ग्रुप की जुआरी इंडस्ट्रीज में 5 लाख के पैकेज पर चयन
सड़क सुरक्षा पर चलाया जागरूकता अभियान
केंद्रीय कृषि मंत्री की अगुवाई में राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-खरीफ अभियान
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :