छह छात्र छात्राओं का बिरला की एडेंट्ज ग्रुप की जुआरी इंडस्ट्रीज में 5 लाख के पैकेज पर चयन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए के सेवायोजन निदेशक डॉक्टर विजय कुमार यादव द्वारा अवगत कराया गया कि विश्वविद्यालय में केंपस प्लेसमेंट लेने आई जुआरी इंडस्ट्रीज लिमिटेड की डॉ फाजिया तरन्नुम एडवाइजर कैन एक्सीलेंस,मिस्टर फैसल एडवाइजर ऑपरेशन एक्सीलेंस, मिस्टर नरेंद्र कुमार एचआर हेड एवं जोनल गन्ना विकास प्रमुख मिस्टर अजीत सिंह ने 16 छात्र छात्राओं की लिखित परीक्षा ली तथा ग्रुप डिस्कशन एवं साक्षात्कार के बाद कुल 6 छात्र छात्राओं का जिसमें अपर्णा मिश्रा, चंदन केसरी, पुष्पेंद्र, अंकित त्रिपाठी, प्रशांत एवं आकाश को पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनिंग के पद पर 5 लाख का पैकेज पर चयन किया गया। इन सभी चयनित अभ्यर्थियों द्वारा शुगर फैक्ट्री एवं गन्ना विकास प्रोत्साहन हेतु गन्ना विकास अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। इसके लिए जुआरी इंडस्ट्रीज द्वारा आवश्यक सुख सुविधाओं को भी प्रदान किया जाएगा। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर खलील खान ने बताया कि कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने इस प्रतिष्ठित कंपनी में अच्छे पैकेज पर चयनित छात्रों के चयन पर अपनी प्रसन्नता एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की है। इस कार्य में मुलायम सिंह, सरिता पांडे एवं प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर का विशेष सहयोग रहा।
|