पंगत में बैठकर सीएम ने किया भोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पंजाब मोहाली | पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बेटे की शादी रविवार को मोहाली के गुरुद्वारा श्री साचा धन साहिब में संपन्न हुई। विवाह समारोह का आयोजन बेहद सादे अंदाज में किया गया। पंजाब के राज्यपाल और कैबिनेट मंत्रियों समेत कई बड़ी हस्तियां समारोह में पहुंचीं।बेटे की शादी में सीएम चन्नी का बिल्कुल जुदा अंदाज दिखा। दूल्हा बने बेटे की कार उन्होंने खुद ड्राइव की, इतना ही नहीं बेटे-बहू के साथ जमीन पर पंगत में बैठकर खाना भी खाया।चरणजीत सिंह चन्नी के बेटे नवदीप सिंह की शादी डेराबस्सी की सिमरनधीर कौर के साथ हुई।
|