बप्पा श्री गणपति के विदाई में उड़ा अबीर गुलाल।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। श्री गणेश नवयुवक संघ लोकमन मोहाल कमेटी के अध्यक्ष नितिन सिंह ने बताया नौ वर्षों से घंटाघर स्थित लोकमान मोहाल में कमेटी द्वारा महोत्सव बनाया जा रहा है। दो वर्षों तक कोरोना के चलते घर पर ही छोटी मूर्ति की स्थापना कर विसर्जन कर दिया जा रहा था। इस वर्ष भी इस तरह घर पर स्थापना कर विसर्जन किया गया है। 10वें महोत्सव पर भव्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं ने पहले विधिविधान से पूजा अर्चना की । भोग लगाया और आरती उतारी। इसके बाद गणपति की प्रतिमा आयोजन स्थल से उठाई और विसर्जन यात्री निकाली। मैस्कटघाट कैंट में मूर्ति विसर्जन किया गया। जिसमें कमेटी के विपिन सिंह, अभिषेक गुप्ता, अनूप गुप्ता, आशीष राठौर, आदेश राठौर, आकाश गुप्ता, अंकित, सागर राठौर सहित अन्य भक्तगण मौजूद रहे। इसी तरह श्री सिद्धिविनायक बाल गणेश कमेटी चतुरी भगवान दीन हाता लोकमन मोहाल थाना हरबंश मोहाल द्वारा 7 वें गणेश महोत्सव द्वारा विधिवत भगवान श्री गणेश का पूजन, अर्चन, हवन आदि करके गाजे बाजे के साथ उन्हें पूरे सम्मान से ले जाया गया रास्ते भर बाबा श्याम खाटू के भजन चलते रहे जहाँ लोग अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाये | इस दौरान गगन भेदी गणबप्पा मौर्या अगले बरष जल्दी आना के जय घोष लगते रहे | उनका समय गोचर के विधि विधान के साथ कैण्ट गोलाघाट में विसर्जन किया गया | इस अवसर त्रिशित कश्यप, साहिल सिंह हर्ष गुप्ता, लकी निगम, आशीष बाजपेई, अंकित बाजपेई, निषिका कश्यप,कृष्णा, अंजलि निगम, प्रीति निगम आयुष आदि रहे |
|