श्री हंस मंदिर आश्रम में दो दिवसीय संगोष्ठी प्रशिक्षण शिविर का समापन
U-समिति में संगठन मजबूती के लिए नव नियुक्त पदाधिकारियों ने लिया संकल्प
U-अध्यात्म जागरण से सनातन धर्म की रक्षा सम्भव है -महात्मा सत्यबोधानंद
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | किसी भी लम्बी यात्रा और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दृढ संकल्प का होना अति आवश्यक है। यह दृढता हमें ध्यान-साधना करने से ही मिलता है। संतों और शास्त्रों का एक ही मत है कि सच्चे सद्गुरु ही सच्चा ज्ञान देकर ध्यान की विधि बताते है। हमारे सभी धर्म शास्त्रों में प्रमाण है कि -महाजनो येन गतः स पंथा अर्थात जिस रास्ते का मार्गदर्शन महापुरुष कराते है उसी का अनुशरण हमें करना चाहिए। उक्त बातें मानव उत्थान सेवा समिति के केंद्रीय संगठन सचिव महात्मा सत्यबोधानंद ने दो दिवसीय संयुक्त संगोष्ठी और प्रशिक्षण शिविर के समापन के दौरान कही। विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु पूज्य सतपाल महाराज की प्रेरणा से अखिल भारतीय आध्यात्मिक और सामाजिक संस्था मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में शाखा आश्रम विभाग और सामाजिक संस्था मानव सेवा दल व यूथ विंग द्वारा श्री हंस मंदिर आश्रम के प्रांगण में दो दिवसीय शिविर समापन हुआ ।दिल्ली से आये केंद्रीय संगठन सचिव महात्मा सत्यबोधानंद की अध्यक्षता में किया गया। कानपुर प्रभारी महात्मा चंदन बाई ने सभी आगंतुक और दूर-दूर से आये अतिथियों का ह्रदय से धन्यवाद दिया। अंत में भोजन-भंडारे का आयोजन किया गया।