30 दिवसीय कम्युनिकेशन स्किल की कार्यशाला का हुआ समापन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस वाराणसी, 15 सितम्बर। डीएवी पीजी के अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में कौशल विकास के दृष्टिगत चल रहे 30 दिवसीय कम्युनिकेशन स्किल कार्यशाला का गुरुवार को समापन हुआ। कार्यशाला के समापन पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनूप कुमार मिश्रा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान दौर कौशल आधारित शिक्षा प्राप्त करने का है, सिर्फ डिग्री प्राप्त कर लेने से ही सफलता हाथ नही लगेगी। कार्यशाला की मुख्य प्रशिक्षिका पूजा झा ने कहा कि इस 30 दिवसीय कार्यशाला में विद्यार्थियों को अर्थशास्त्र संबंधी शब्दावली से परिचित कराया गया साथ ही उनके बोलचाल की भाषा पर भी काफी ध्यान दिया गया है। अंतिम दिन प्रतिभगियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। कार्यशाला में 2 दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. मयंक कुमार सिंह, डॉ. पारुल जैन, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ. आहुति सिंह आदि ने भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।प्रताप बहादुर सिंह)
डीएवी पीजी कॉलेज, वाराणसी।