कानपुर-सागर हाइवे पर एक साल में 290 जान गई 400 घायल |
U-नौबस्ता से हमीरपुर तक हुए 343 सड़क हादसे पुलिस ने हाइवे पर 25 जगह ब्लैक स्पॉट चिन्हाकन किए ।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस घाटमपुर | कानपुर-सागर हाइवे पर बीते एक साल में हुए सड़क हादसों में कई लोगों के परिवार उजड़ चुके है। हालाकि इस हाइवे पर क्षमता से दस गुना ज्यादा वाहनों का दबाव है। हाइवे पर पुलिस ने 25 जगह पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया है। हालाकि पुलिस के मुताबिक इस साल सड़क हादसों में कमी आयेगी। लगाकर पीएनसी व पुलिस मिलकर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे है। कानपुर के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर नौबस्ता से लेकर यमुना ब्रिज तक बीते एक वर्ष में हाइवे पर हुए सड़क हादसों में लगभग 290 लोगों ने अपनी जान गवाई है। जान गवाने वालों में कई परिवारों के घरों के चिराग बुझ गया है, साथ ही कई के घर उजड़ गए है। यह हाइवे पर नौबस्ता से लेकर यमुना ब्रिज तक बिधनू, घाटमपुर, सजेती, तीन थाना क्षेत्र में पढ़ता है। बिधनू थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि बीते एक वर्ष में बिधनू थाना क्षेत्र में कुल -125 सड़क हादसे हुए है, जिनमें से 60 हादसों में लोगों की जान गई है, वही 65 सड़क हादसों में लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घाटमपुर थानाध्यक्ष रामबाबू ने बताया कि बीते एक वर्ष में घाटमपुर थाना क्षेत्र में कुल -153 सड़क हादसे हुए है, जिनमें से 78 हादसों में लोगों की जान गई है। वही 75 सड़क हादसों में लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। सजेती थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि बीते एक वर्ष में सजेती थाना क्षेत्र में कुल - 65 सड़क हादसे हुए है। जिनमें 43 हादसों में लोगों की जान गई है। वही 22 सड़क हादसों में लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। हालाकि नौबस्ता से लेकर यमुना ब्रिज तक बीते एक वर्ष में लगभग 290 लोगों ने अपनी जान गवाई है। वही 400 लोग सड़क हादसे में घायल हुए है।
-पुलिस ने हाइवे पर 25 ब्लैक स्पॉट किए चिन्हित
घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौबस्ता से लेकर यमुना ब्रिज तक हाइवे पर 25 जगहों को ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया गया है। इन जगहों पर पीएनसी से बात करके रेडियम कोट करवाई जा रही है, जिससे वाहन चालक इन जगहों पर सतर्कता बरते और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए।
- इन जगहों को किया गया ब्लैक स्पॉट चिन्हित
समधि पुलिया, बिनगवां, रमईपुर, हरबसपुर, बिधनू नहर, शम्भुहा, कठेरुआ, धरमपुर बंबा, तिलसाड़ा मोड़, रिंद नदी, स्टेशन रोड, हिरनी मोड़, टेनापुर मोड़, भाठ बंबी, जगन्नाथपुर, भदरस मोड़, भीतरगांव तिराहा, घाटमपुर चौराहा, गुजेला, अज्योरी, आलियापुर, सजेती, रामपुर, बारीपाल मोड़, अनुपुर मोड़ ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए है।
- सड़क सुरक्षा के तहत लोगों को करेंगे जागरूक
घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत पीएनसी व पुलिस मिलकर हाइवे पर अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातयात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा। अभियान के तहत बाइक सवारो को हेलमेट पहनने आदि सुरक्षा की जानकारी दी जाएगी। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में नियंत्रण किया जा सके।
|