समाधान दिवस में डीएम के सामने पेट्रोल छिड़क कर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप
U-समस्या समाधान होने पर युवक ने मांगी माफी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने तहसील नर्वल अन्तर्गत जन-सुनवाई की। सुनवाई के दौरान तहसील में एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह कि प्रयास किया। जिसमें परिसर में हड़कंप मच गया।
नरवल थाना क्षेत्र के करबिगवा गांव की वृद्धा रानी देवी (80) पत्नी स्व. महावीर का कच्चा मकान पानी से भरकर गिरने की कगार पर है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पड़ोसी सतेंद्र सिंह ने अपने पुत्रों अमर सिंह, अभय सिंह और अखिलेश के साथ मिलकर घर से पानी निकालने वाली नाली को बंद कर दिया है। वृद्धा ने नरवल थाने से लेकर मुख्यमंत्री तक दर्जनों शिकायती पत्र दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दबंगों ने उसके पुत्र भगवान सिंह उर्फ बउवन को 14 दिसंबर को बुरी तरह पीटा था और जब परिवार थाने पहुंचा, तो थाना प्रभारी ने अभद्रता करते हुए भगा दिया। न्याय की गुहार लगाते हुए वृद्धा का पुत्र बउवन अपनी मां को लेकर नरवल तहसील पहुंचा और पेट्रोल की बोतल लेकर आत्मदाह का प्रयास किया। जिससे तहसील परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद एसीपी चकेरी और पुलिस कर्मियों ने युवक को पकड़कर एक कमरे में ले जाकर शांत कराया। इसके बाद में जिलाधिकारी के समक्ष पेश किया गया। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि आत्मदाह का प्रयास करना उचित नहीं था। इस पर पीड़ित ने कहा कि आपके कार्यालय में भी पहले आया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई मौके पर मौजूद डीसीपी सत्यजीत गुप्ता ने एसीपी चकेरी को पूरे मामले की जांच सौंपी है।
वहीं, भगवान सिंह उर्फ बउवन ने समस्या का समाधान होने पर अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा, कि मेरे द्वारा तहसील परिसर में पेट्रोल डालने का कृत हुआ वह ग़लत था। उसके लिए वो माफी मांगता है, आगे से इस तरह कि कृत अपने द्वारा न करने और किसी कौन भी न करने की अपील की।