ई-ऑटो लुटेरों का 24 घंटे मे खूलासा तीन शातिर दबोचे,माल बरामद
कानपुर। रेलबाजार पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम ने ई-ऑटो में बैठाकर लूट करने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने सीओडी पुल के पास जंगल में ले जाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित रामादेवी चौराहे से बस में बैठकर वाराणसी जाने के लिए निकला था।डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते 18 दिसंबर की रात में 12:30 बजे महाराजगंज निवासी अमित चौहान टाटमिल चौराहे से रामादेवी चौराहे के लिए ई-ऑटो में बैठा था। ऑटो में पहले से ड्राइवर और उसके दोनों अन्य साथी सवार थे। सीओडी पुल के पास ऊपर न ले जाकर उसे नीचे जंगल में ले गया। शातिरों ने चाकू के बल पर मारपीट कर फोन, लैपटॉप, टैबलेट और प्रिंटर लूट लिया था। पीड़ित ने रेलबाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ऑटो चालक रिंकू यादव, अमित कुमार पासवान, निहाल कुमार प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक मोबाइल, एक टैबलेट बरामद हुआ है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है।
|