होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. कन्नौज - आतिशबाजी बनाते वक्त हुआ तेज धमाका धमाके से बिल्डिंग का ऊपरी हिस्सा हुआ जमींदोज। हादसे में आतिशबाजी बना रहे 2 लोग दबे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू। सदर कोतवाली क्षेत्र के जेरकिला मोहल्ले में स्थित मुन्ना आतिशबाज के घर मे हुआ धमाका।
  2.      
  3. प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए जैव विविधता का संरक्षण महत्वपूर्ण है – केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे
  4.      
  5. नई दिल्ली-100 स्मार्ट सिटी-नए शहरी भारत के असल इन्क्यूबेटर हैं : हरदीप एस.पुरी
  6.      
  7. डायल 112 के प्रभारी अजय अवस्थी को मिली सदर की कमान,जे. पी. सिंह एसओजी से हटाकर बनाये गये एसओ सौरिख,सौरिख के विक्रम सिंह को मिली ठठिया की कमान,इंदरगढ़ एसओ पी. इन बाजपेई गये पीजीआरयू,पीआरओ विजय सिंह बने विशुनगढ़ के प्रभारी,विशुनगढ़ प्रभारी किशन पाल को भेजा गया इंदरगढ़,छिबरामऊ कोतवाल संतोष कुशवाहा भेजे गए तिर्वा,तिर्वा कोतवाल महेश वीर सिंह बने डायल 112 के प्रभारी,अजय कुमार पाठक को एसपी ने बनाया छिबरामऊ कोतवाल,एसपी की तबादला एक्सप्रेस से जिले के पुलिस महकमे में मचा हड़कंप।
  8.      
  9. कन्नौज-एसपी ने 9 इंस्पेक्टर और 3 सब इंस्पेक्टर का किया तबादला,सदर कोतवाल राजकुमार सिंह बने एसपी के पीआरओ,चुनाव में भाजपा नेताओं को रोकना सदर कोतवाल को पड़ा भारी,एसओ ठठिया कमल भाटी को भी हटाकर बनाया गया एसओजी प्रभारी।
  10.      
 
 
आप यहां है - होम  »  अपना प्रदेश  »  गंगा द्वार से सदानीरा की स्वच्छता का आवाह्न
 
गंगा द्वार से सदानीरा की स्वच्छता का आवाह्न
Updated: 3/20/2023 9:22:00 PM By Reporter- praduman panday

 गंगा द्वार से सदानीरा की स्वच्छता का आवाह्न
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस वाराणसी जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सोमवार को नमामि गंगे ने भव्य विश्वनाथ कॉरिडोर स्थित गंगाद्वार से सदानीरा की स्वच्छता का आवाह्न किया । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के संयोजन में श्रद्धालुओं के साथ मां गंगा की आरती उतारी गई। गंगा द्वार पर लाउडस्पीकर एवं स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां से लोगों को जागरुक किया गया। गंगा किनारे रहने वाले नागरिकों के साथ सभी श्रद्धालुओं ने स्वच्छता की शपथ ली । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा भारत का गौरव हैं। गंगा को माँ का दर्जा प्राप्त है। गंगा भी एक माँ की तरह सबको अपना प्यार देती है । मां गंगा का न सिर्फ़ सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व है बल्कि देश की 40% आबादी गंगा के जल पर निर्भर है। गंगा को उत्तर भारत की अर्थव्यवस्था का मेरुदण्ड भी कहा गया है। उत्तर भारत को  गंगा का वरदान मिला है । गंगा फसलों को सींचती हुए भू में प्राण भी भरती हैं ।  गंगा का बेसिन क्षेत्र विश्‍व के सबसे अधिक उपजाऊ क्षेत्र के रूप में जाना जाता है । अगर हम इसे साफ करने में सक्षम हो गए तो यह देश की 40 फीसदी आबादी के लिए एक बहुत बड़ी मदद साबित होगा । जागरूक करते हुए बताया कि  गंगा को हिन्‍दू समुदाय में पृथ्‍वी की सबसे अधिक पवित्र नदी माना जाता है। ऐतिहासिक रूप से गंगा के मैदान से ही हिन्दुस्तान का हृदय स्थल निर्मित है । भारत की राष्ट्रीय  नदी गंगा जल ही नहीं, अपितु भारत और हिन्दी साहित्य की मानवीय चेतना को भी प्रवाहित करती है। ऋग्वेद, महाभारत, रामायण एवं अनेक पुराणों में गंगा को पुण्य सलिला, पाप-नाशिनी, मोक्ष प्रदायिनी, सरित्श्रेष्ठा एवं महानदी कहा गया है। जनभागीदारी से हम गंगा की पीड़ा को हरें। गंगा किनारे की स्वच्छता में अपना योगदान दें । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, राहुल शर्मा, सीमा चतुर्वेदी, अनुपम सिंह, शाश्वत यादव, सुमन पांडेय, सोनाली सिन्हा उपस्थित रहे ।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
केन्द्रीय ब्राम्हण महासभा (युवा मंच) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का हुआ गठन
आयुष मंत्री ने बांटा 2100 पैकेट मुफ्त मोटा अनाज
एनडीआरएफ वाराणसी की विशेष पहल जारी: राजघाट पर डूबने से बचाव और बाढ़ बचाव का दिया प्रशिक्षण
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाया जागरूकता अभियान
आज से नगर निकाय चुनाव का नामांकन शुरू
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :